Story created by Renu Chouhan
कौन-सा पक्षी आगे ही नहीं पीछे भी उड़ सकता है?
Image Credit: Pixabay
इस दुनिया में अजूबों की कमी नहीं है और इस बात का अहसास हमें नेचर ही करा देता है.
Image Credit: Pixabay
इस नेचर में मौजूद पेड़-पौधे, जानवर, पक्षी आदि हर बार हमें सरप्राइज़ कर देते हैं.
Image Credit: Pixabay
जैसे कि ये पक्षी, जो आगे ही नहीं बल्कि पीछे की ओर भी उड़ सकता है.
Image Credit: Pixabay
जी हां, ये टेक्नोलॉजी जो सिर्फ हमें मशीनों में देखने को मिलती वो इस पक्षी में भी है.
Image Credit: Pixabay
और इस पक्षी का नाम है हमिंगबर्ड यानी गुंजन पक्षी.
Image Credit: Pixabay
इस दुनिया में शायद ही ऐसा कोई और पक्षी हो जो आगे और पीछे दोनों ओर उड़ सकता हो.
Image Credit: Pixabay
सिर्फ यही खासियत नहीं बल्कि ये पक्षी बहुत तेज़ी से अपने पंख फड़फड़ा सकता है.
Image Credit: Pixabay
जी हां, हमिंगबर्ड हर सेकेंड में 80 बार अपने पंखों को फड़फड़ा सकता है.
Image Credit: Pixabay
हमिंगबर्ड की कई प्रजातियां मौजूद हैं, लेकिन सिर्फ अमेरिका में ही इसकी 350 से अधिक प्रजाति मिलती है.
Image Credit: Pixabay
इस पक्षी की रफ्तार और पीछे की ओर उड़ पाने की एक वजह इसका आकार है.
Image Credit: Pixabay
क्योंकि ये सबसे छोटे पक्षियों में से एक है जिसकी लंबाई 7 से 13 सेंटीमीटर के बीच ही होती है और वजन सिर्फ कुछ ग्राम ही होता है.
और देखें
भारत की इकलौती नदी जो उलटी बहती है?
गणेश भगवान के फेवरेट हैं ये मोदक, बनाएं ऐसे
किस जानवर 4 नाक होती हैं?
ऐसे व्यक्ति से दूसरे लोग ही नहीं भगवान भी खुश रहते हैं
Click Here