Byline - Renu Chouhan


1 लाख 35 हज़ार की कीमत वाला iPhone 16 Pro Max, तस्वीरों में देखिए क्या है खास

Image Credit: apple.com

iPhone 16 लॉन्च हो चुका है, और कंपनी ने एक नहीं बल्कि iPhone 16 के चार वेरिएंट मार्केट में उतारे हैं - iPhone 16, iPhone 16 plus, iPhone 16 pro और iPhone 16 Pro Max.

Image Credit: apple.com

अगर आप टाइटेनियम कलर्स के फैन हैं तो आपको ये iPhone 16 pro और iPhone 16 Pro Max बहुत पसंद आने वाला है.

Image Credit: apple.com

क्योंकि Apple ने सिर्फ कलर्स ही नहीं बल्कि इस प्रो सीरीज़ में स्क्रीन साइज़ भी काफी बढ़ा दिया है.

Image Credit: apple.com

वहीं, बता दें कि 16 प्रो सीरीज़ में A18 Chip प्रोसेसर है और दोनों में 1 TB तक की स्पेस कपैसिटी में अवेलेबल हैं. लेकिन iPhone 16 pro Max में 128 GB अवेलेबल नहीं है.

Image Credit: apple.com

अब तस्वीरों के साथ जानिए कि iPhone 16 Pro और iPhone 16 pro Max में आपको क्या मिलने वाला है खास.

Image Credit: apple.com

iPhone 16 की प्रो सीरीज़ में आपको बिल्ट क्वालिटी से लेकर यूज़र एक्सपीरियंस, सबकुछ बिना रुके मिलने वाला है.

Image Credit: apple.com

Apple AI का पूरा सपोर्ट, चाहे आपके कुछ लिखना हो या खुद को एक्सप्रेस करना हो, इस फोन में आपको पर्सनाइल्ज्ड एक्सपीरिएंस मिलेगा.

Image Credit: apple.com

कलर्स की बात करें तो ब्लैक टाइटेनियम, व्हाइट टाइटेनियम, नैचुरल टाइटेनियम और डेज़र्ट टाइटेनियम...ये 4 ऑप्शन प्रो और प्रो मैक्स दोनों फोन में मिलेंगे.

Image Credit: apple.com

iPhone 16 प्रो का स्क्रीन साइज़ 6.3 इंच और iPhone 16 प्रो मैक्स का स्क्रीन साइज़ 6.9 इंच का मिलेगा.

Image Credit: apple.com

iPhone 16 सीरीज़ के चारों मोबाइल में कैमरा 48 मेगा पिक्सल और फ्रंट कैमरा 12 मेगा पिक्सल का ही मिलेगा.

Image Credit: apple.com

इन दोनों वेरिएंट में भी आपकी फिज़िकल सिम नहीं चलेगी, क्योंकि इसमें ड्युल ई-सिम सपोर्ट मिल रहा है.

Image Credit: apple.com

कीमत की बात करें तो iPhone 16 Pro  - 83,891 (128 GB), 92,289 (256 GB), 1,09, 084 (512 GB) और 1,25,879 (1 TB) मिलेगा. 

Image Credit: apple.com

वहीं,  iPhone 16 Pro Max  -  1,00,687 (256 GB),  1,17,482 (512 GB) और  1,34,277 (1 TB) में मिलेगा. 

और देखें

तस्वीरों में देखें नया iPhone 16 और iPhone 16 Plus

Click here