ट्रैवल करना है लेकिन पैसे नहीं? तो ये Tips हैं बड़े काम के

ट्रैवल करना है लेकिन पैसे नहीं? तो ये Tips हैं बड़े काम के

Image credit: Unsplash Byline: Renu Chouhan

आपको जिंदगी में हर काम के लिए पैसे की जरूरत पड़ेगी, इसीलिए इन्हें कुछ स्टेप्स से बचाने होंगे.

पैसा-पैसा!

Image credit: Unsplash

आपको वेकेशन के लिए अपनी सेविंग्स में से नहीं बल्कि अलग से पैसे बचाने होंगे.

सेविंग से नहीं

Image credit: Unsplash

पहले अपने सभी जरूरी बिल्स निपटाएं और सेविंग्स के पैसे भी अलग कर लें.

बिल निपटाएं

Image credit: Unsplash

अपनी कमाई से सिर्फ 5 परसेंट या फिर 2000 रुपये अलग से बचाएं.

कुछ परसेंट

Image credit: Unsplash

अगर आपको इंटरनेशनल वेकेशन पर जाना है तो उसके हिसाब से कैलकुलेट करें.

इंटरनेशनल ट्रिप्स के लिए

Image credit: Unsplash

ऑनलाइन रिसर्च करें कि आपको अगले वेकेशन के लिए कितने रुपयों की जरूरत है, उसी के मुताबिक 12 से डिवाइड करके हर महीने पैसे बचाएं.

कैसे करें कैलकुलेट?

Image credit: Unsplash

फालतू खर्चों से बचें, क्योंकि इससे आपको वेकेशन के लिए पैसे बचाने में मुश्किल आएगी.

क्या न करें

Image credit: Unsplash

और देखें

जून-जुलाई में घूमने के लिए 10 बेहतरीन जगहें

हाय गर्मी! 50 पार तापमान, देश में इन जगह टूटे सारे रेकॉर्ड

जम्मू-कश्मीर में घूमने की 9 खूबसूरत जगहें

7 जगहें जहां जून की गर्मी में भी लगती है ठंड 

क्लिक करें