हाय गर्मी! 50 पार तापमान, देश में इन जगह टूटे सारे रेकॉर्ड

हाय गर्मी! 50 पार तापमान, देश में इन जगह टूटे सारे रेकॉर्ड

Image credit: NDTV Byline: Renu Chouhan

गर्मी हर किसी का हाल बेहाल कर रही है, सारे रेकॉर्ड टूट रहे हैं.

हाय गर्मी!

Image credit: Unsplash

राजस्थान के चुरु का पारा 50 पार जा चुका है, यहां 50.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रेकॉर्ड किया गया.

चुरु पहुंचा 50 पार

Image credit: Unsplash

राजस्थान के ही श्रीगंगानगर में तापमान 49.4 हो चुका है.

श्रीगंगानगर

Image credit: Unsplash

चुरु के जैसा ही हाल हरियाणा के सिरसा का है, जहां का तापमान 50.3 डिग्री दर्ज किया गया.

सिरसा

Image credit: Unsplash

झांसी के लोग गर्मी से कम परेशान नहीं, क्योंकि यहां का तापमान भी 49 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

झांसी भी गरमाई

Image credit: Unsplash

इन जगहों पर भी पारा 48 के पार पहुंच चुका है.

आगरा, हमीरपुर और रोहतक

Image credit: Unsplash

दिल्ली में सबसे गर्म जगह फिलहाल नरेला और मुंगेशपुर हैं. यहां का तापमान भी 49.9 हो चुका है.

दिल्ली भी नहीं पीछे

Image credit: Unsplash

इन तीनों जगह पर भी तापमान 47 डिग्री के पार है. 

वाराणसी, डेहरी, नई दिल्ली

Image credit: NDTV

और देखें

जून-जुलाई में घूमने के लिए 10 बेहतरीन जगहें

नोएडा के पास मौजूद 5 ऐतिहासिक किले, देखें हैं कभी?

जम्मू-कश्मीर में घूमने की 9 खूबसूरत जगहें

7 जगहें जहां जून की गर्मी में भी लगती है ठंड 

क्लिक करें