UK, इंग्लैंड और ग्रेट ब्रिटेन...क्या है तीनों में फर्क, जानिए यहां
Image credit: Unsplash
Byline: Renu Chouhan

UK, इंग्लैंड और ग्रेट ब्रिटेन...क्या है तीनों में फर्क, जानिए यहां


फर्क

Image credit: Unsplash

हमें ही नहीं बल्कि कई ट्रैवलर्स को यूके और इंग्लैंड एक ही लगता है. इतना ही नहीं उन्हें ग्रेट ब्रिटेन में भी फर्क नहीं मालूम होता.

उन्हें लगता है कि ये एक ही देश के अलग-अलग नाम हैं, लेकिन आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल नहीं है.

एक देश नहीं

Image credit: Unsplash

चलिए आपको बताते हैं इन तीनों में आखिर फर्क क्या है.

जानिए फर्क

Image credit: Unsplash

तो सबसे पहले समझिए कि इंग्लैंड एक अलग देश है और इसकी राजधानी है लंदन.

इंग्लैंड

Image credit: Unsplash

वहीं, ग्रेट ब्रिटेन में अंतर्गत 3 देश आते हैं और वो देश हैं इंग्लैंड, स्कॉटलैंड और वेल्स. इन तीनों की राजधानी लंदन ही है.

ग्रेट ब्रिटेन

Image credit: Unsplash

लेकिन जब इन तीनों देशों यानी ग्रेट ब्रिटेन में नॉर्थ आयरलैंड भी जोड़ लें, तब ये यूनाइटेड किंगडम कहलाता है.

नॉर्थ आयरलैंड

Image credit: Unsplash

यानी इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, वेल्स और नॉर्थ आयरलैंड ये 4 देश मिलकर बने यूनाइटेड किंगडम.

4 देश

Image credit: Unsplash

यूनाइटेड किंगडम की राजधानी भी लंदन ही हुई, क्योंकि चारों के मुकाबले इंग्लैंड सबसे बड़ा देश है.लेकिन इन चारों देशों की अलग-अलग राजधानी भी मौजूद हैं.
 

राजधानी

Image credit: Unsplash

जैसे स्कॉटलैंड की एडिनबर्ग, वेल्स की कार्डिफ, नॉर्थ आयरलैंड की बेलफैस्ट और इंग्लैंड की लंदन.

नाम

Image credit: Unsplash

और देखें

भारत का वो खूबसूरत राज्य, जिसकी नहीं है राजधानी

मुगल साम्राज्य की सबसे शक्तिशाली रानी, 16 साल संभाली गद्दी

वो मुगल राजकुमारी जिसे पिता ने ही 20 साल रखा कैद

मुगलों ने भारत में सबसे पहले क्या बनवाया?

क्लिक करें