दिल्ली के धौला कुआं का नाम कैसे पड़ा?

Story created by Renu Chouhan

25/03/2025

दिल्ली के साउथ दिल्ली में आने वाला सबसे पॉपुलर रिंग रोड है धौला कुआं.

Image Credit:  X/LtGovDelhi

ये ऐसा चौराहा है जहां दिल्ली के चारों कोनों में जाया जा सकता है. यहां से रास्ते NCR को भी निकलते हैं.

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  X/LtGovDelhi

तो चलिए आज आपको बताते हैं कि आखिर इस जगह का नाम धौला कुआं कैसे पड़ा.

दरसअल, धौला कुआं पेट्रोल पंप और मेट्रो स्टेशन के पास एक DDA पार्क है.

Image Credit:  Unsplash

इस पार्क में एंट्री करते ही आपको एक कुआं दिखेगा. और इस जगह का नाम इसी कुएं पर पड़ा.

Image Credit:  Unsplash

अब धौला का मतलब होता है सफेद जैसा. वहीं, इस कुएं के अंदर खास तरह के पत्थर लगे हुए थे, जिसकी वजह से इसमें हल्के सफेद यानी साफ पानी आया करता था.

Image Credit:  Unsplash

इसी पानी के रंग के कारण इस कुएं का नाम धौला कुआं पड़ा और उसी से इस जगह का नाम भी यही पड़ा.

Image Credit:  Unsplash

बता दें, इस कुएं का निर्माण मुगल बादशाह शाह आलम द्वितीय ने करवाया था.

Image Credit:  Openart

और देखें

2 से 3 साल के बच्चों को ABCD नहीं सबसे पहले सिखाएं ये

बच्चों को हर उम्र में बुरी लगती हैं मम्मी-पापा की ये बातें

बच्चों की राइटिंग कैसे सुधारें?

3-4 साल के बच्चों को पढ़ाने के आसान तरीके

Click Here