Image credit: Pixabay
                            
            
                            Byline: Renu Chouhan
                            
            
                            
                            
            
                            केरल की सबसे खूबसूरत जगहें, जाना न भूलें
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            साउथ इंडिया
                            
            
                            
                            
            
                            Image credit: Unsplash
                            
            
                            साउथ इंडिया की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है केरल. इसीलिए हर कोई इस शहर को एक बार जरूर देखना चाहता है.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            क्योंकि यहां की हरियाली, कल्चर, समुद्र के किनारे और गांव आदि सब कुछ बहुत ही खूबसूरत है.
                            
            
                            केरल
                            
            
                            
                            
            
                            Image credit: Pixabay
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            अगर आप केरल जाएं तो यहां बताई जा रही इन जगहों को देखना न भूलें.
                            
            
                            जगहें
                            
            
                            
                            
            
                            Image credit: Pixabay
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            समुद्र के किनारे और बोट रेस का लुत्फ उठाना है तो अलेप्पा जरूर जाएं. 
                            
            
                            अलेप्पा
                            
            
                            
                            
            
                            Image credit: Pixabay
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            वाइल्ड लाइफ और स्पोर्ट्स एक्टिविटी करनी हो तो मुन्नान जरूर घूमें, ये जगह बहुत ही सुंदर है.
                            
            
                            मुन्नान 
                            
            
                            
                            
            
                            Image credit: Pixabay
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            कोझिकोड यानी कालीकट में आपको सब कुछ मिल जाएगा जैसे बीचेज़, पार्क, वाइल्डलाइफ सेंचुरी आदि.
                            
            
                            कालीकट
                            
            
                            
                            
            
                            Image credit: Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            कुमाराकोम में आप बर्ड सैंचुरी, झीलों और समुद्री किनारों का शानदार नज़ारा देख सकते हैं.
                            
            
                            कुमाराकोम
                            
            
                            
                            
            
                            Image credit: Pixabay
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                             केरल के गांव की खूबसूरती देखनी हो तो तिरुवनंतपुरम में मौजूद वरकला जरूर जाएं.
 
                            
            
                            वरकला
                            
            
                            
                            
            
                            Image credit: Pixabay
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            वायनाड एक बहुत ही खूबसूरत हील स्टेशन है, जहां वाटरफॉल, केव्स और ट्रेकिंग का मज़ा लिया जा सकता है.
                            
            
                            वायनाड
                            
            
                            
                            
            
                            Image credit: Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            कोच्चि के समुद्र किनारे बैठ आपको को खूबसूरत नज़ारा मिलने वाला है, उसे आप शब्दों में बयां नहीं कर पाएंगे.
                            
            
                            कोच्चि
                            
            
                            
                            
            
                            Image credit: Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            नोट- केरल आप मॉनसून सीज़न में अवॉइड करें. जाने से पहले वहां से मौसम की पूरी जानकारी ले लें.
                            
            
                            नोट
                            
            
                            
                            
            
                            Image credit: Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            और देखें
                            
            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            पासपोर्ट बनवाने की 6 फर्जी वेबसाइट्स, खोलते ही मिलेगा धोखा
                            
            
                            तत्काल पासपोर्ट कैसे बनवाएं और क्या है फीस?
                            
            
                            भारत में ई-पासपोर्ट क्या होता है
                            
            
                            तत्काल पासपोर्ट क्या है और कौन बनवा सकता है इसे?
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         क्लिक करें