अगस्त महीने में कहां घूमें?
Image credit: Unsplash
Byline: Renu Chouhan

अगस्त महीने में कहां घूमें?

सामने समुद्र में पानी और ऊपर आसमान से भी गिरता पानी, इससे बढ़िया मौसम गोवा घूमने का हो ही नहीं सकता.

गोवा

Image credit: Unsplash

राजस्थान की ये जगह बारिश में और भी खूबसूरत हो जाती है. यहां की झीलें और मंदिर तो हैं ही मुख्य अट्रैक्शन.

उदयपुर

Image credit: Unsplash

मुम्बई के पास मौजूद ये खूबसूरत जगह इस मौसम और सुहानी हो जाती है. यहां का मंदिर, स्ट्रॉबेरी की खेती और वॉटरफॉल बहुत शानदार लगते हैं.

महाबलेश्वर

Image credit: Unsplash

बारिश के मौसम में ऊटी की हरियाली और खूबसूरत लगती है. यहां के बगीचे, झरने और पहाड़ जन्नत से कम नहीं लगते.

ऊटी

Image credit: Unsplash

बारिश के मौसम में बड़े तलाब में बोटिंग का अलग ही मज़ा आता है, इसका व्यू और भी खूबसूरत हो जाता है.

नैनीताल

Image credit: Unsplash

दक्षिण भारत की ये जगह चाय के बगानों से भरी पड़ी है, बारिश के मौसम में इसकी खूबसूरती और भी बढ़ जाती है.
 

मुन्नार

Image credit: Unsplash

यहां समुद्र के ऊपर बारिश के मौसम में बनने वाले इंद्रधनुष मन को मोह लेते हैं.

पुडुचेरी

Image credit: Unsplash

बारिश के मौसम में जिस भी जगह जाने का प्लान बनाएं, पहले वहां कि स्थिति का अपडेट ले लें.

नोट

Image credit: Unsplash

और देखें

पासपोर्ट बनवाने की 6 फर्जी वेबसाइट्स, खोलते ही मिलेगा धोखा

तत्काल पासपोर्ट कैसे बनवाएं और क्या है फीस?

भारत में ई-पासपोर्ट क्या होता है

तत्काल पासपोर्ट क्या है और कौन बनवा सकता है इसे?

क्लिक करें