अमरनाथ यात्रा के पहले दिन की खास तस्वीरें

अमरनाथ यात्रा के पहले दिन की खास तस्वीरें

Image credit: PTI
Byline: Renu Chouhan

पहला दिन

Image credit: PTI

साल 2024 की अमरनाथ यात्रा शुरू हो चुकी है, लाखों भक्त कतारों में बाबा बर्फानी के दर्शन करने निकल चुके हैं.

 लंबी-लंबी लाइनों में भक्त बाबा बर्फानी से मिलने पहुंच रहे हैं

भीड़

Image credit: PTI

भक्तों में जोश और उत्साह देखते ही बन रहा है.

जोश

Image credit: PTI

अमरनाथ यात्रा 2024 के इस पहले दिन की बधाई पीएम मोदी ने भी भक्तों को दी.

पीएम मोदी

Image credit: PTI

उन्होंने कहा कि पवित्र अमरनाथ यात्रा आरंभ होने पर सभी तीर्थयात्रियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. बाबा बर्फानी के दर्शन और वंदन से जुड़ी यह यात्रा शिवभक्तों में असीम ऊर्जा का संचार करने वाली होती है...

क्या कहा

Image credit: PTI

पीएम मोदी ने आगे कहा कि उनकी कृपा से सभी श्रद्धालुओं का कल्याण हो, यही कामना है. जय बाबा बर्फानी!

आगे

Image credit: PTI

बता दें, बालटाल और पहलगाम कैंप से सुबह 4 हजार 603 तीर्थयात्रियों का पहला जत्था गुफा के लिए रवाना हुआ है.

पहला जत्था

Image credit: PTI

हर एक भक्त अनंतनाग के 48km लंबे नुनवान-पहलगाम मार्ग और गांदरबल में 14km छोटे मार्गों से निकल बाबा बर्फानी के दर्शन करेगा.

लंबा मार्ग

Image credit: PTI

बाबा बर्फानी कश्मीर के अनंतनाग जिले में 3 हजार 880 मीटर ऊंचाई पर स्थित हैं.

बाबा बर्फानी

Image credit: PTI

इस साल अमरनाथ यात्रा के लिए 3.50 लाख से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

रजिस्ट्रेशन

Image credit: PTI

29 जून को शुरू हुई ये यात्रा 52 दिनों की होगी जो 19 अगस्त को खत्म हो जाएगी.

19 अगस्त

Image credit: PTI

और देखें

भारत का वो खूबसूरत राज्य, जिसकी नहीं है राजधानी

मुगल साम्राज्य की सबसे शक्तिशाली रानी, 16 साल संभाली गद्दी

वो मुगल राजकुमारी जिसे पिता ने ही 20 साल रखा कैद

मुगलों ने भारत में सबसे पहले क्या बनवाया?

क्लिक करें