1. फ्लाइट्स की कीमतों की तुलना करें: यात्रा से पहले विभिन्न वेबसाइट्स और ऐप्स पर फ्लाइट्स की कीमतों की तुलना करें. बजट एयरलाइंस या ऑफ-पीक टाइम्स में बुकिंग से पैसा बचा सकते हैं.
Image Credit: Unsplash
2. आखिरी मिनट की डील्स देखें: कई ट्रैवल वेबसाइट्स और ऐप्स आखिरी मिनट की डील्स ऑफर करती हैं. यात्रा की तिथि के करीब बुकिंग करने से सस्ते दाम में डील मिल सकती है.
Image Credit: Unsplash
3. फ्लेक्सिबल डेट्स का विकल्प चुनें: यात्रा के लिए सप्ताह के दिनों या ऑफ-सीजन में फ्लाइट और होटल बुक करें. ये समय सस्ता और बजट फ्रेंडली होता है.
Image Credit: Unsplash
4. पैकेज डील्स का लाभ उठाएं: फ्लाइट्स, होटलों और पर्यटन स्थलों के लिए कंबाइंड पैकेज खरीदें. इससे बुकिंग सस्ती हो जाती है और समय भी बचता है.
Image Credit: Unsplash
5. इनसेंडिव और कूपन का उपयोग करें: ऑनलाइन बुकिंग के दौरान डिस्काउंट कूपन या ट्रैवल कार्ड का इस्तेमाल करें. ये होटल और फ्लाइट्स पर भारी छूट दिलाते हैं.
Image Credit: Unsplash
6. लोकल रहने के विकल्प चुनें: होटलों की बजाय होमस्टे, हॉस्टल, या Airbnb जैसी सेवाओं का उपयोग करें. ये सस्ते होने के साथ-साथ लोकल अनुभव भी प्रदान करते हैं.
Image Credit: Unsplash
7. खुद टिकट बुक करें: एजेंट्स के बजाय ट्रैवल वेबसाइट्स और ऐप्स पर खुद टिकट बुकिंग करें. इससे अतिरिक्त सर्विस चार्ज नहीं लगता और ट्रांसपेरेंसी रहती है.
Image Credit: Unsplash
औरदेखें
सर्दियों में गले की खराश(Sore Throat)दूर करने के 7 घरेलु उपाय
बच्चे की height को लेकर हैं चिंतित तो करें ये उपाय
देखिये, दुनिया की 10 इमारतें जो दिखती हैं जरा हटके
सर्दियों में करेंगे हल्दी का सेवन तो होंगे ये 7 गजब के फायदे