Story Created By: Ruchi Pant 

Image Credit: Pexels

रोड ट्रिप के शौकीनों के लिए भारत के 7 सबसे रोमांचक रूट

1. मनाली से लेह हाइवे: मनाली-लेह का हाइवे बर्फ से ढके पहाड़, गहरी घाटियों और खूबसूरत दृश्यों से भरपूर है, जो हर एडवेंचर लवर का सपना होता है.

Image Credit: Unsplash

2. मुंबई से गोवा: महाराष्ट्र और कर्नाटक के घने जंगलों और समुद्र तटों से गुजरता यह रूट हर रोड ट्रिप के दीवाने के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है.

Image Credit: Pexels

3. चेन्नई से पुडुचेरी (ईस्ट कोस्ट रोड): समुद्र के किनारे-किनारे इस हाइवे की यात्रा सूर्योदय के साथ शुरू करें और तटीय सौंदर्य का अद्भुत अनुभव लें.

Image Credit: Unsplash

4. शिमला से स्पीति घाटी: हिमालय के सुंदर परिदृश्य और शांत वातावरण के बीच यह सफर बेहद रोमांचक और आत्मीयता से भरपूर है.

Image Credit: Unsplash

5. गुवाहाटी से तवांग: पूर्वोत्तर भारत का यह हाइवे चाय के बागानों, ऊंचे पहाड़ों और पारंपरिक गांवों के दृश्यों से भरा हुआ है.

Image Credit: Pexels

6. अहमदाबाद से कच्छ: कच्छ के सफेद रेगिस्तान और अद्भुत लोक संस्कृति के साथ यह सफर यादगार और मनमोहक बन जाता है.

Image Credit: Pexels

7. बेंगलुरु से ऊटी: घुमावदार रास्ते, चाय के बागान और हरियाली के बीच बेंगलुरु से ऊटी तक की यह रोड ट्रिप बेहद खूबसूरत होती है.

Image Credit: Pexels

और देखें

सर्दियों में गले की खराश(Sore Throat)दूर करने के 7 घरेलु उपाय

बच्चे की height को लेकर हैं चिंतित तो करें ये उपाय

देखिये, दुनिया की 10 इमारतें जो दिखती हैं जरा हटके

सर्दियों में करेंगे हल्दी का सेवन तो होंगे ये 7 गजब के फायदे

Click Here