भारत के 7 पवित्र धार्मिक स्थल जहाँ आपको जरूर जाना चाहिए
1. वाराणसी: यह भारत की सबसे पुरानी और पवित्र नगरी मानी जाती है. यहां आप काशी विश्वनाथ मंदिर और गंगा आरती का दिव्य अनुभव ले सकते हैं.
Image Credit: Pexels
2. वैष्णो देवी जम्मू: यह कश्मीर में स्थित माँ वैष्णो देवी का एक शक्तिपीठ है. भक्तों को 13 किमी की चढ़ाई के बाद माता के दर्शन होते हैं.
Image Credit: Pexels
3. अमृतसर: सिख धर्म का सबसे पवित्र स्थल, जहाँ दुनिया की सबसे बड़ी लंगर सेवा होती है. स्वर्ण मंदिर की झील और गुरबानी से मन को शांति मिलती है.
Image Credit: Pexels
4. तिरुपति बालाजी: आंध्र प्रदेश में स्थित यह मंदिर दुनिया के सबसे अमीर मंदिरों में से एक है. यहाँ हर साल करोड़ों श्रद्धालु भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन करने आते हैं.
Image Credit: Pexels
5. ऋषिकेश और हरिद्वार: यहां हरिद्वार में आप गंगा स्नान, हर की पौड़ी की आरती और ऋषिकेश में योग और ध्यान का अनुभव ले सकते हैं.
Image Credit: Pexels
6. पुरी: ओडिशा में स्थित भगवान जगन्नाथ का विशाल मंदिर, जहाँ सालाना रथ यात्रा होती है. समुद्र किनारे स्थित यह मंदिर हिन्दू धर्म के चार धामों में से एक है.
Image Credit: Pexels
7. केदारनाथ और बद्रीनाथ: उत्तराखंड में स्थित दो प्रमुख चार धाम तीर्थ स्थल. केदारनाथ भगवान शिव का धाम, जबकि बद्रीनाथ भगवान विष्णु का पवित्र मंदिर है.
Image Credit: Pexels
औरदेखें
सर्दियों में गले की खराश(Sore Throat)दूर करने के 7 घरेलु उपाय
बच्चे की height को लेकर हैं चिंतित तो करें ये उपाय
देखिये, दुनिया की 10 इमारतें जो दिखती हैं जरा हटके
सर्दियों में करेंगे हल्दी का सेवन तो होंगे ये 7 गजब के फायदे