1. द्रास, लद्दाख: द्रास को भारत का "गेटवे टू लद्दाख" कहा जाता है. सर्दियों में यहां का तापमान -45 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है.
Image Credit: Pexels
2. स्पीति वैली, हिमाचल प्रदेश: यह बर्फीली घाटी अपनी खूबसूरत मोनेस्ट्री और लैंडस्केप के लिए प्रसिद्ध है. यहां का तापमान -30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
Image Credit: Wikipedia
3. लेह-लद्दाख, जम्मू और कश्मीर: लेह की ऊंचाई और सर्द हवाओं के कारण यहां का तापमान अक्सर -25 डिग्री सेल्सियस तक चला जाता है.
Image Credit: Wikipedia
4. तवांग, अरुणाचल प्रदेश: तवांग अपनी बर्फीली पहाड़ियों और मोनेस्ट्री के लिए मशहूर है. यहां का तापमान -20 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.
Image Credit: Wikipedia
5. औली, उत्तराखंड: औली को भारत का "स्कीइंग डेस्टिनेशन" कहा जाता है. सर्दियों में यहां का तापमान -15 डिग्री सेल्सियस तक रहता है.
Image Credit: Wikipedia
6. काजा, हिमाचल प्रदेश: स्पीति घाटी का यह छोटा सा गांव ठंड के दौरान -25 डिग्री सेल्सियस तक ठंडा हो सकता है.
Image Credit: Pexels
7. मुक्तेश्वर, उत्तराखंड: यह छोटा सा हिल स्टेशन सर्दियों में बर्फ की चादर से ढक जाता है. यहां का तापमान -10 डिग्री सेल्सियस तक रहता है.
Image Credit: Wikipedia
औरदेखें
सर्दियों में गले की खराश(Sore Throat)दूर करने के 7 घरेलु उपाय
बच्चे की height को लेकर हैं चिंतित तो करें ये उपाय
देखिये, दुनिया की 10 इमारतें जो दिखती हैं जरा हटके
सर्दियों में करेंगे हल्दी का सेवन तो होंगे ये 7 गजब के फायदे