छोटे बच्चों के साथ लंबे सफर के दौरान ध्यान रखें ये 8 बातें

Story created by Renu Chouhan

15/04/2025

बच्चों के साथ सफर करना आसान नहीं, आपसे ज्यादा बच्चों के लिए लंबे सफर को झेलना मुश्किल होता है.

Image Credit:  Unsplash

इसीलिए यहां आपको कुछ बातें बता रहे हैं जिनकी मदद से आपको बच्चों के साथ ट्रैवल करने में आसानी होगी.

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

1. एक्साइटमेंट बढ़ाएं - छोटे बच्चों को घूमने के बारे में पहले ही बताएं और उन्हें अच्छी-अच्छी बातें बताकर उनकी एक्साइटमेंट बढ़ाएं.

2. पैकिंग - बच्चों के डायपर, कपड़े, टिशू, पानी और दूध की बॉटल, फेवरेट खिलौने आदि हर चीज़ एक्स्ट्रा रखें और दो बार चेक करें.

Image Credit:  Unsplash

3. खाना-पीना - आप बाहर से बच्चों को उनकी पसंद का खिलाएं, लेकिन पूरे सफर में उनकी पसंद के सारे स्नैक्स लेकर चलें.

Image Credit:  Unsplash

4. हर चीज़ बताएं - उन्हें सफर के दौरान हर चीज़ बताते जाएं. कब क्या आया और ये क्या होता है. वो सबकुछ समझेंगे नहीं लेकिन रूचि जरूरी लेंगे.

Image Credit:  Unsplash

5. आरामदायक कपड़े - बच्चों को फैंसी स्किन को चुबने वाले कपड़े सफर के दौरान बिल्कुल भी न पहनाएं. उन्हें आरामदायक कपड़ों में सफर कराएं.

Image Credit:  Unsplash

6. चश्मा और हैट - अगर गर्मियों के दौरान सफर कर रहे हैं तो बच्चों का चश्मा और हैट जरूर लेकर चलें.

Image Credit:  Unsplash

7. सेफ्टी - भीड़भाड़ वाले इलाकों में ही नहीं बल्कि पूरे सफर में बच्चों के साथ रहें. उन्हें कहीं भी अकेला न छोड़ें.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

2 से 3 साल के बच्चों को ABCD नहीं सबसे पहले सिखाएं ये

बच्चों को हर उम्र में बुरी लगती हैं मम्मी-पापा की ये बातें

बच्चों की राइटिंग कैसे सुधारें?

3-4 साल के बच्चों को पढ़ाने के आसान तरीके

Click Here