T20 वर्ल्ड कप में इन बल्लेबाजों ने जड़े हैं सबसे तेज अर्धशतक
PTI टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम दर्ज है.
युवराज सिंह
PTI टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही सीजन में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था.
युवराज सिंह
ANI दूसरे स्थान पर स्टीफन मायबर्ग का नाम आता है. मायबर्ग ने 17 गेंद में अर्धशतक पूरा किया है.
स्टीफन मायबर्ग
@StephanMyburgh/social media
तीसरे स्थान पर मार्कस स्टोइनिस काबिज हैं. स्टोइनिस ने भी 17 गेंदों में अर्धशतक जड़ने का कारनामा किया है.
मार्कस स्टोइनिस
PTI चौथे स्थान पर एक और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का नाम आता है. यह कोई और नहीं ग्लेन मैक्सवेल हैं.
ग्लेन मैक्सवेल
PTI ग्लेन मैक्सवेल ने 18 गेंदों में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा है.
ग्लेन मैक्सवेल
ANI पांचवें स्थान पर भारत के केएल राहुल का नाम आता है. राहुल भी 18 गेंद में पचासा पूरा कर चुके हैं.
केएल राहुल
PTI खास लिस्ट में पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब मलिक का भी नाम आता है. मलिक ने भी 18 गेंदों में यह उपलब्धि प्राप्त की है.
शोएब मलिक
PTI और देखें
भारत का एकमात्र प्रैक्टिस मैच मिस कर सकते हैं कोहली
अंबाती रायडू ने चुने टी20 विश्व कप के सेमीफाइनलिस्ट
भारत में कब और कितने बजे से देख पाएंगे टी20 विश्व कप के मैच?
T20 World Cup: किसके नाम है सबसे तेज शतक
https://ndtv.in/sports/