कैसा रहा महंगे खिलाड़ियों का प्रदर्शन     

Image Credit: PTI 

टी20 लीग इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करन कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए. सैम ने इस सीजन में 14 मैचों में 276 रन बनाए और 10 विकेट झटके. 

सैम करन 

Image Credit: ANI 


कैमरून ग्रीन को मुंबई ने 17.50 करोड़ में खरीदा था. कैमरून ग्रीन ने इस सीजन में खेले 16 मुकाबलों में 452 रन बनाए और 6 विकेट झटके. 

कैमरून ग्रीन 

Image Credit: PTI

चेन्नई ने बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ में खरीदा था. स्टोक्स ने इस सीजन में खेले 2 मैचों में 15 रन बनाए और कोई विकेट नहीं ले पाए. 

Image Credit: ANI 

बेन स्टोक्स 

निकोलस पूरन  ने इस सीजन 15 मैचों में 29.83 की औसत से 358 रन बनाए. उनके बल्ले से 2 अर्धशतक भी आए थे. पूरन को लखनऊ ने 16 करोड़ में खरीदा था. 



निकोलस पूरन 

@Instagram/nicholaspooran

हैदराबाद ने हैरी ब्रूक के लिए नीलामी में जमकर पैसा बहाया था. हालांकि, उन्होंने अपने प्रदर्शन से फ्रेंचाइजी को निराश किया. ब्रूक 11 मैचों में 190 रन बनाए पाए थे

 हैरी ब्रूक

Image Credit: PTI

मयंक अग्रवाल को हैदराबाद ने 8.25 करोड़ में खरीदा था. मयंक इस सीजन 10 मैचों में 27 की औसत से एक अर्धशतक के दम पर 270 रन बना पाए. 

मयंक अग्रवाल 

Image Credit: PTI 

गुजरात ने शिवम मावी को इस सीजन के लिए 6 करोड़ में खरीदा था. शिवम मावी ने इस सीजन में 6 मैच खेले जिसमें वो सिर्फ 5 विकेट लेने में सफल हुए थे. 

शिवम मावी

Image Credit: PTI 

जेसन होल्डर इस सीजन के लिए नीलामी में महंगे बिके खिलाड़ियों में शामिल थे. उन्होंने 8 मैचों में 12 रन बनाए और 4 विकेट झटके. 

जेसन होल्डर

Image Credit: PTI

और देखें

Image credit: Getty

चेन्नई बनाम गुजरात टी20 लीग फाइनल

टी20 लीग: रिजर्व डे पर भी बारिश के कारण धुला मैच तो कौन बनेगा चैंपियन

बैटिंग को तरस गया था यह खिलाड़ी

चेन्नई और गुजरात के बीच होगा फाइनल मुकाबला

क्लिक करें