Background Image

चेन्नई और गुजरात के बीच होगा टी20 लीग फाइनल

@Instagram/mahi7781
Background Image

चेन्नई और गुजरात के बीच टी20 लीग 2023 का फाइनल खेला जाएगा. चेन्नई धोनी की अगुवाई में पहले क्वालीफायर में जीत दर्ज कर फाइनल में पहुंची है.

एमएस

@Instagram/mahi7781
Background Image

हार्दिक की अगुवाई में गुजरात ने लीग के दूसरे क्वालीफायर में मुंबई को 62 रनों से हराकर लीग के फाइनल में जगह बनाई है.

हार्दिक

Image Credit: ANI
Background Image

चेन्नई और गुजरात के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 28 मई को लीग का फाइनल मुकाबला खेला जाना है.

@Instagram/mahi7781

एमएस

हार्दिक की अगुवाई में गुजरात लीग स्टेज के बाद अंक तालिका में टॉप पर रही थी. गुजरात ने लीग स्टेज में 10 मैचों में जीत दर्ज की थी.

हार्दिक

@Instagram/indiancricketteam

एमएस की अगुवाई में चेन्नई लीग स्टेज के बाद 14 में से 8 मैचों में जीत दर्ज करते 17 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रही थी.

एमएस

@Instagram/mahi7781

चेन्नई को लीग स्टेज में सिर्फ 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. संजू सैमसन की अगुवाई में राजस्थान ने उन्हें घर पर हराया था.

एमएस

@Instagram/mahi7781

डेविड वार्नर की अगुवाई में दिल्ली लीग स्टेज में गुजरात को उसके होम ग्राउंड पर हराने में सफल हुई थी. गुजरात लीग के सिर्फ 4 मैच हारी थी.

डेविड वार्नर 

Image Credit: ANI

चेन्नई और गुजरात टी20 लीग के पहले क्वालीफायर में एक दूसर के आमने-सामने थे और उस मैच में चेन्नई ने गुजरात को हराया था.

हार्दिक

Image Credit: PTI

चेन्नई और गुजरात टी20 लीग में अभी तक चार बार एक दूसरे के आमने-सामने आए हैं. इस दौरान गुजरात तीन बार चेन्नई को हराने में सफल हुई है.

मोहम्मद शमी 

@Instagram/indiancricketteam

और देखें

Image credit: Getty

केएस भरत या ईशान किशन, WTC Final के लिए किसे मिले मौका?

गुजरात ने मुंबई को हराकर फाइनल में बनाई जगह

बैटिंग को तरस गया था यह खिलाड़ी

वर्ल्ड कप 2011 टीम को लेकर छलका रोहित शर्मा का दर्द

क्लिक करें