बारिश होने पर कौन होगा चैंपियन

Image Credit: ANI

चेन्नई और गुजरात के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 28 मई को होने वाला टी20 लीग का फाइनल मुकाबला बारिश के कारण स्थगित किया गया. 

रिजर्व डे 

Image Credit: ANI

टी20 लीग 2023 का फाइनल मुकाबला अब रिजर्व-डे पर खेला जाएगा. चेन्नई और गुजरात अब 29 मई को इसी मैदान पर एक दूसरे के आमने-सामने होंगे. 

रिजर्व डे 

Image Credit: PTI

हालांकि, फैंस के लिए बुरी खबर यह है कि अहमदाबाद में सोमवार को भी बारिश की उम्मीद है, ऐसे में यह मैच बारिश के कारण रद्द हो, इसकी संभावना है. 

Image Credit: PTI

रिजर्व डे 

टी20 लीग 2023 के नियमों के अनुसार, अगर बारिश के कारण रिजर्व-डे धुल जाता है तो ऐसे में हार्दिक की अगुवाई वाली गुजरात को चैंपियन चुना जाएगा. 


रिजर्व डे 

@Instagram/indiancricketteam

नियमों के अनुसार, रिजर्व-डे अगर बारिश के कारण धुलता है तो लीग चरण के बाद अंक तालिका में टॉप पर रहने वाली टीम को चैंपियन चुना जाएगा. 

रिजर्व डे 

Image Credit: PTI

गुजरात ने लीग स्टेज में 14 मैचों में से 10 में जीत दर्ज की थी, जबकि चार में उसे हार का सामना करना पड़ा था. टीम 20 अंकों के साथ टॉप पर रही. 

रिजर्व डे 

@Instagram/indiancricketteam

धोनी की अगुवाई में चेन्नई ने लीग स्टेज में 14 मैचों में से 8 में जीत दर्ज की थी और उसके 17 अंक थे. टीम का एक मैच बारिश के कारण धुल गया था. 

रिजर्व डे 

@Instagram/mahi7781

रिजर्व-डे पर बारिश की स्थिति में 5 ओवर तक मैच कराने की कोशिश होगी. अगर ऐसा नहीं हुआ और मैदान खेलने लायक रहा तो फैसला सुपर ओवर से होगा. 

रिजर्व डे 

Image Credit: PTI

और देखें

Image credit: Getty

चेन्नई बनाम गुजरात टी20 लीग फाइनल

टी20 लीग में महेंद्र सिंह धोनी एंड कंपनी का खास अंदाज

बैटिंग को तरस गया था यह खिलाड़ी

चेन्नई और गुजरात के बीच होगा फाइनल मुकाबला

क्लिक करें