चेन्नई बनाम गुजरात: मैच प्रीव्यू 

@Instagram/hardikpandya93

अहमदाबाद में जब एक लाख दर्शकों के सामने डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात का सामना चार बार की चैंपियन चेन्नई से होगा, तो माहौल एकदम अलग होगा. 

अहमदाबाद

Image Credit: PTI

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए मुफीद साबित हुई है, ऐसे में दर्शकों को चौकों और छक्कों की बारिश देखने को मिल सकती है. 

बल्लेबाजी पिच

Image Credit: PTI

अहमदाबाद में औसत स्कोर 190 का होता है और सबसे छोटी बाउंड्री 60 मीटर की है, ऐसे में रनों की बारिश देखने को मिलेगी, इसकी संभावना है. 

@Instagram/hardikpandya93

अहमदाबाद

शुभमन गिल का बल्ला इस सीजन आग उगल रहा है, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि धोनी गुजरात के सलामी बल्लेबाज को कैसे रोकते हैं. 

शुभमन गिल 

Image Credit: ANI

गुजरात के बल्लेबाजों को चेन्नई के तुषार देशपांडे और महेश थीक्षाणा जैसे गेंदबाजों से सावधान रहने की जरूरत होगी. 

महेश थीक्षाणा 

@Instagram/maheesh_theekshana

इस मैच में हार्दिक और धोनी की कप्तानी का अंदाज भी देखने को मिलेगा. यह देखना मजेदार होगा कि इन दोनों कप्तानों में से कौना बाजी मारता है. 

कप्तानी

@Instagram/hardikpandya93

मोहम्मद शमी और राशिद खान की अगुवाई में गुजरात के गेंदबाज ऋतुराज, कॉन्वे और शिवम दुबे को कैसे रोकते हैं, यह देखने वाली बात होगी.

शमी और राशिद 

@Instagram/mdshami.11

गुजरात का चेन्नई के खिलाफ रिकॉर्ड बेहतर है, लेकिन धोनी कब मैच पलद दें, कोई नहीं जानता. ऐसे में इस फाइनल का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है.

धोनी

Image Credit: PTI

और देखें

Image credit: Getty

केएस भरत या ईशान किशन, WTC Final के लिए किसे मिले मौका?

टी20 लीग में महेंद्र सिंह धोनी एंड कंपनी का खास अंदाज

बैटिंग को तरस गया था यह खिलाड़ी

वर्ल्ड कप 2011 टीम को लेकर छलका रोहित शर्मा का दर्द

क्लिक करें