T20 WC: सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज

X@T20WorldCup

आईसीसी टी20 विश्व कप की शुरुआत में अब कुछ ही दिन बचे हैं और दुनिया भर के फैंस की नजरें विराट कोहली पर टिकी हैं.

 टी20 विश्व कप

x@T20WorldCup

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आईसीसी टी20 विश्व कप के सबसे सफल बल्लेबाज हैं फैंस उम्मीद करेंगे कि कोहली एक बार फिर अपना जलवा दिखाएंगे.

विराट कोहली

Image Credit: IANS

विराट कोहली के लिए आईपीएल 2024 काफी शानदार गया था. कोहली ने आईपीएल 2024 में 741 रन बनाए थे और वो टूर्नामेंट में ऑरेंज कैप होल्डर थे.

आईपीएल 2024

Image Credit: IANS

इसके अलावा विराट कोहली आईसीसी टी20 विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 27 मैचों की 25 पारियों में 1141 रन बनाए हैं.

विराट कोहली

Image Credit: IANS

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर श्रीलंकाई पूर्व दिग्गज महेला जयवर्धने हैं, जिन्होंने 31 मैचों में 39.07 की औसत से 1016 रन बनाए हैं.

महेला जयवर्धने

Image Credit: IANS

टी20 विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में क्रिस गेल तीसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 33 मैचों की 31 पारियों में 965 रन बनाए हैं.

क्रिस गेल

Image Credit: IANS

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 39 मैचों की 36 पारियों में34.39 की औसत से 963 रन बनाए हैं और वो इस सूची में चौथे स्थान पर हैं.

रोहित शर्मा

Image Credit: PTI

श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज दिलशान ने 35 मैचों में 30.93 की औसत से 897 रन बनाए हैं और वो लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं.

दिलशान

Image Credit: IANS

डेविड वॉर्नर 806 रनों के साथ छठे, इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर 799 रनों के साथ लिस्ट में सातवें स्थान पर हैं.

डेविड वॉर्नर

Image Credit: IANS

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन ने 742 रन बनाए हैं और वो इस सूची में आठवें स्थान पर हैं, जबकि 9वीं पोजिशन पर एबी डिविलियर्स हैं.

शाकिब अल हसन

Image Credit: IANS

पूर्व अफ्रीकी दिग्गज एबी डिविलियर्स ने 30 मैचों में 29.87 की औसत से 717 रन बनाए हैं. जबकि 699 रनों के साथ टॉप-10 में लास्ट पोजिशन पर केन विलियमसन हैं.

एबी डिविलियर्स

Image Credit: IANS

और देखें


भारत का एकमात्र प्रैक्टिस मैच मिस कर सकते हैं कोहली

अंबाती रायडू ने चुने टी20 विश्व कप के सेमीफाइनलिस्ट

भारत में कब और कितने बजे से देख पाएंगे टी20 विश्व कप के मैच?

T20 World Cup: किसके नाम है सबसे तेज शतक

https://ndtv.in/sports/