शुभमन गिल के नाम हुआ ऑरेंज कैप
Image Credit: ANI
गुजरात के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल टी20 लीग 2023 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. गिल ने इस सीजन 890 रन बनाए.
शुभमन गिल
Image Credit: PTI
शुभमन गिल ने इस सीजन में खेले 17 मुकाबलों में 59.33 की औसत से 890 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 4 अर्धशतक आए.
शुभमन गिल
Image Credit: ANI
शुभमन गिल अपनी बल्लेबाजी के दम पर टी20 लीग के एक सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे पायदान पर रहे.
शुभमन गिल
Image Credit: ANI
शुभमन गिन ने चेन्नई के खिलाफ फाइनल में 39 रन बनाए.गिल इस पारी के साथ ही एक सीजन में स्पिन के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.
शुभमन गिल
Image Credit: PTI
शुभमन गिल पहली बार टी20 लीग में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं. गिल इससे पहले किसी भी सीजन में 500 से अधिक रन नहीं बना पाए थे.
शुभमन गिल
@Instagram/shahneelgill
शुभमन गिल ने 2018 में टी20 लीग डेब्यू किया था. गिल ने बीते सीजन 34.50 की औसत से 483 रन बनाए थे, जो इससे पहले उनका बेहतरीन प्रदर्शन था.
शुभमन गिल
@Instagram/shahneelgill
बात अगर फाइनल की करें तो साई सुदर्शन की बल्लेबाजी के दम पर गुजरात ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए थे.
गुजरात
Image Credit: PTI
बारिश से प्रभावित होने के कारण चेन्नई को जीत के लिए 171 रनों का टारगेट मिला था और चेन्नई ने आखिरी गेंद पर इस मुकाबले में जीत दर्ज की.
चेन्नई
@Instagram/mahi7781
और देखें
Image credit: Getty
केएस भरत या ईशान किशन, WTC Final के लिए किसे मिले मौका?
टी20 लीग में महेंद्र सिंह धोनी एंड कंपनी का खास अंदाज
चेन्नई बनी पांचवी बार टी20 लीग चैंपियन
वर्ल्ड कप 2011 टीम को लेकर छलका रोहित शर्मा का दर्द
क्लिक करें