वर्ल्ड कप 2011 टीम को लेकर छलका रोहित का दर्द

@Instagram/rohitsharma45 

Heading 3

एमएस धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया ने 2011 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था. वहीं अब रोहित ने इससे जुड़ा एक किस्से का खुलासा किया है. 

एमएस धोनी 

Image Credit: PTI


टी20 लीग में लखनऊ के खिलाफ अपनी टीम के एलिमिनेटर मुकाबले से पहले रोहित शर्मा ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है. 

रोहित शर्मा

@Instagram/rohitsharma45 

रोहित शर्मा ने कहा, “विश्व कप टीम का हिस्सा नहीं होने के चलते साल 2011 मेरे लिए एक बड़ा झटका था, इसका दोषी में खुद हूं.” 

रोहित शर्मा 

@Instagram/rohitsharma45 


रोहित ने आगे कहा कि उन्हें एहसास हुआ अगर वो नहीं सुधरे तो फिर कभी क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे, जिसके चलते उन्होंने खुद को बदला. 

रोहित शर्मा 

@Instagram/rohitsharma45 


इस इंटरव्यू में रोहित ने आगे बताया कि उन्होंने खुद के गेम को एक अलग स्तर पर ले जाने के लिए काम किया और सभी सवालों के जवाब खुद तलाशे. 

रोहित शर्मा 

@Instagram/rohitsharma45 

इस इंटरव्यू में रोहित ने खुलासा किया कि उन्होंने 2011 के सेमीफाइनल और फाइनल को छोड़कर टीम के विश्व कप के बाकी मैच नहीं देखे थे. 

रोहित शर्मा 

@Instagram/rohitsharma45 


रोहित शर्मा ने इसका कारण बताते हुए कहा कि हर बार जब वो टीवी चालू करते थे उन्हें लगता था कि वो वहां हो सकता थे. 

रोहित शर्मा 

@Instagram/rohitsharma45 

बात अगर टी20 लीग में एलिमिनेटर की करें तो रोहित की अगुवाई में मुंबई ने लखनऊ के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करते हुए क्वालीफायर में जगह बनाई.

एलिमिनेटर 

@Instagram/rohitsharma45 

और देखें

Image credit: Getty

सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का शिकार बनी इस क्रिकेटर की बहन

टी20 लीग में डेविड वॉर्नर ने रचा इतिहास

टी20 लीग 2023: कोहली-कोहली के नारों से फैंस कर रहे ट्रोलिंग?

भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास

क्लिक करें