चेन्नई बनी पांचवी बार चैंपियन
@Instagram/mahi7781
चेन्नई ने अहमदाबाद में गुजरात को टी20 लीग के फाइनल मुकाबले के आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर हराकर 5वीं बार लीग का खिताब अपने नाम किया.
चेन्नई
Image Credit: PTI
चेन्नई को आखिरी के दो गेंदों पर जीत के लिए 10 रन चाहिए थे. फैंस के दिलों की धड़कने बढ़ी हुई थी और मैच किसी भी तरफ जा सकता था.
चेन्नई
Image Credit: PTI
रवींद्र जडेजा ने आखिरी की दो गेंदों पर एक छक्का और एक चौका लगाया और चेन्नई को पांचवीं बार टी20 लीग का चैंपियन बनाया.
चेन्नई
Image Credit: PTI
चेन्नई को इस मैच को जीतने के लिए 15 ओवर में जीतने के लिए 171 रन चाहिए थे और चेन्नई आखिरी गेंद पर जीतने में सफल हुई.
चेन्नई
@Instagram/dubeshivam
चेन्नई के लिए निर्णायक मुकाबले में डेवेन कॉन्वे, शिवम दुबे और अजिंक्य रहाणे ने विस्फोटक बल्लेबाजी की तेजी से रन बटोरे.
चेन्नई
@Instagram/dubeshivam
चेन्नई और गुजरात के बीच पहले यह मुकाबला पहले 28 मई को प्रस्तावित था, लेकिन बारिश के कारण फाइनल को रिजर्व-डे पर करवाना पड़ा.
बारिश के कारण
Image Credit: ANI
रिजर्व-डे पर मैच बारिश से प्रभावित हुआ. गुजरात की बल्लेबाजी के बाद मैच में बारिश ने बाधा डाली. जिसके चलते चेन्नई को 15 ओवर में 171 का टारगेट मिला था.
रिजर्व-डे
Image Credit: PTI
चेन्नई का यह पांचवा टी20 लीग का खिताब है. टी20 लीग में सबसे अधिक खिताब जीतने के मामले में चेन्नई ने मुंबई के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
चेन्नई
@Instagram/mahi7781
और देखें
Image credit: Getty
केएस भरत या ईशान किशन, WTC Final के लिए किसे मिले मौका?
टी20 लीग में महेंद्र सिंह धोनी एंड कंपनी का खास अंदाज
बैटिंग को तरस गया था यह खिलाड़ी
वर्ल्ड कप 2011 टीम को लेकर छलका रोहित शर्मा का दर्द
क्लिक करें