केएस भरत या ईशान, WTC Final के लिए किसे मिले मौका? 

@Instagram/ishankishan23 

Heading 3

भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड में 7 जून से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला होना है और टीम ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है. 

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 

 @Instagram/indiancricketteam



शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं. 

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 

@Instagram/ajinkyarahane

भारतीय टीम मैनेजमेंट और रोहित शर्मा की विकेटकीपर को लेकर परेशानीबढ़ी हुई है. ऋषभ पंत और केएल राहुल चोटिल होने के चलते बाहर हैं. 

रोहित शर्मा 

@Instagram/rohitsharma45 


ऋषभ पंत और केएल राहुल की जगह टीम इंडिया में केएस भरत और ईशान किशन हैं. लेकिन सवाल है कि आखिरी दोनों में से किसे मौका मिलेगा. 

टीम इंडिया

@Instagram/rohitsharma45 


टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी रवि शास्त्री ने ईशान किशन और केएस भारत में किसे मौका मिलना चाहिए, इस पर अपनी राय दी है. 

रवि शास्त्री 


@Instagram/ravishastriofficial

ICC रिव्यू में बोलते हुए रवि शास्त्री ने कहा है कि टीम इंडिया अगर दो स्पिनर्स को खिलाती है तो केएस भरत को बतौर विकेटकीपर मौका मिलना चाहिए.   

रवि शास्त्री

@Instagram/ravishastriofficial



रवि शास्त्री ने ईशान किशन की भी तारीफ की है और कहा है कि अगर उन्हें मौका नहीं मिला है तो इसका मतलब यह नहीं है कि वो अच्छे खिलाड़ी नहीं है. 

रवि शास्त्री

@Instagram/ravishastriofficial


केएस भरत ने फरवरी 2023 में डेब्यू किया था जिसके बाद से वो चार टेस्ट खेल चुके हैं, जबकि ईशान किशन को टेस्ट में डेब्यू का इंतजार है. 

केएस भरत 

@Instagram/konasbharat

और देखें

Image credit: Getty

सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का शिकार बनी इस क्रिकेटर की बहन

वर्ल्ड कप 2011 टीम को लेकर छलका रोहित शर्मा का दर्द

टी20 लीग 2023: कोहली-कोहली के नारों से फैंस कर रहे ट्रोलिंग?

भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास

क्लिक करें