टी20 लीग: वो खिलाड़ी जिन्होंने किया दमदार प्रदर्शन
@Instagram/tushardeshpande96
टी20 लीग के मौजूदा सीजन में जिन खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबको हैरान किया, उसमें राजस्थान के यशस्वी जायसवाल शामिल हैं.
यशस्वी जायसवाल
@Instagram/yashasvijaiswal28
यशस्वी जायसवाल ने इस सीजन खेले 14 मैच में 48.08 की औसत से 625 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और पांच अर्धशतक आए हैं.
यशस्वी जायसवाल
@Instagram/yashasvijaiswal28
कोलकाता के रिंकू सिंह ने इस सीजन अपनी छवी फिनिशर की बनाई है. रिंकू सिंह ने इस सीजन में 474 रन बनाए. रिंकू के बल्ले से 29 छक्के भी आए.
रिंकू सिंह
@Instagram/rinkukumar12
चेन्नई के बल्लेबाज शिमव दुबे उन खिलाड़ियों ने शामिल रहे, जिन्होंने सभी को अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया. शिवम दुबे ने लीग के 16 मैचों में 418 रन बनाए और 35 छक्के लगाए.
शिमव दुबे
@Instagram/dubeshivam
महेश थीक्षाणा उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिनका इस सीजन जलवा रहा. थीक्षाणा ने डेथ ओवर्स में शानदार गेंदबाजी की और 13 मैचों में 11 विकेट अपने नाम किए.
महेश थीक्षाणा
@Instagram/maheesh_theekshana
महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे इस सीजन में सबको अपनी गेंदबाजी के प्रभावित करने में सफल रहे.
महेंद्र सिंह धोनी
@Instagram/mahi7781
तुषार ने इस सीजन में खेले 16 मैचों में 21 विकेट हासिल किए. तुषार डेथ ओवर्स में कई मौकों पर चेन्नई के लिए मैच विजेता साबित हुए.
तुषार
@Instagram/tushardeshpande96
चेन्नई के गेंदबाज मथीशा पथिराना ने इस सीजन गजब की गेंदबाजी की है. पथिराना डेथ ओवर स्पेशलिस्ट के तौर पर अपना करिश्मा दिखाने में सफल रहे.
मथीशा पथिराना
@Instagram/matheesha.pathirana_99
और देखें
Image credit: Getty केएस भरत या ईशान किशन, WTC Final के लिए किसे मिले मौका?
टी20 लीग में महेंद्र सिंह धोनी एंड कंपनी का खास अंदाज
चेन्नई बनी पांचवी बार टी20 लीग चैंपियन
शुभमन गिल के नाम हुआ ऑरेंज कैप
क्लिक करें