टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में कितनी बार हुआ है 'सुपर ओवर'?
ICC टी20 वर्ल्ड कप 2024 का तीसरा मुकाबला सोमवार को नामीबिया और ओमान के बीच खेला गया.
नामीबिया-ओमान
@AARYAN0791/X इस मैच का निर्णय 'सुपर ओवर' के जरिए निकला. यहां नामीबियाई टीम 10 रन से मैदान मारने में कामयाब रही.
नामीबिया
Social media/X इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में 2 और मुकाबलों का निर्णय 'सुपर ओवर' के जरिए निकाला गया था.
'सुपर ओवर'
ICC/Instagram
2012 टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका और न्यूजीलैंड का मुकाबला ड्रा हो गया था.
श्रीलंका-न्यूजीलैंड
@ImTanujSingh/X यहां श्रीलंकाई टीम 'सुपर ओवर' में जीत हासिल करने में कामयाब रही.
श्रीलंका
@_FaridKhan/X इसी साल वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड का भी मैच ड्रा होने के बाद 'सुपर ओवर' के जरिए परिणाम निकाला गया.
वेस्टइंडीज-न्यूजीलैंड
IANS यहां कैरेबियन टीम 2 रन से मैदान मारने में कामयाब रही.
वेस्टइंडीज
@mufaddal_vohra/X टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही सीजन में भारत-पाकिस्तान का भी मैच ड्रा हो गया था
भारत-पाकिस्तान
@Sports_Himanshu/X हालांकि, इस मैच का नतीजा 'सुपर ओवर' के बजाय बॉल-आउट से निकाला गया था.
बॉल-आउट
@Vimalwa/X और देखें
भारत का एकमात्र प्रैक्टिस मैच मिस कर सकते हैं कोहली
अंबाती रायडू ने चुने टी20 विश्व कप के सेमीफाइनलिस्ट
भारत में कब और कितने बजे से देख पाएंगे टी20 विश्व कप के मैच?
T20 World Cup: किसके नाम है सबसे तेज शतक
https://ndtv.in/sports/