पीआर श्रीजेश

पेरिस ओलंपिक के बाद संन्यास लेंगे

Image Credit: IANS

पीआर श्रीजेश

अनुभवी गोलकीपर और भारत के पूर्व हॉकी कप्तान पीआर श्रीजेश ने कहा कि पेरिस ओलंपिक उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट होगा.

Image Credit: IANS

पीआर श्रीजेश

भारत के लिए 328 मैच खेलने वाले श्रीजेश के लिए यह चौथा ओलंपिक होगा. 36 साल के श्रीजेश ने टोक्यो ओलंपिक में शानदार गोलकीपिंग से भारत को कांस्य पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.

@Insta-sreejesh88

पीआर श्रीजेश

हॉकी इंडिया ने सोमवार को श्रीजेश को उनके शानदार करियर के लिए बधाई दी. हॉकी इंडिया ने राष्ट्रीय टीम के लिए 'विन इट फॉर श्रीजेश' का अभियान शुरू किया है.

Image Credit: IANS

पीआर श्रीजेश

श्रीजेश ने भारतीय टीम के लिए 2010 में पदार्पण किया था. वह 2014 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक और 2018 एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाले भारतीय टीम के सदस्य रहे है.

Image Credit: IANS

पीआर श्रीजेश

श्रीजेश 2018 में एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी की संयुक्त विजेता टीम, भुवनेश्वर में 2019 एफआईएच पुरुष सीरीज फाइनल की स्वर्ण पदक विजेता टीम और बर्मिंघम 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक विजेता टीम के सदस्य रह चुके है.

@Insta-sreejesh88

पीआर श्रीजेश

श्रीजेश ने एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2021-22 में भारत को तीसरे स्थान पर पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

@Insta-sreejesh88

पीआर श्रीजेश

श्रीजेश को 2021 में मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया था और वह 'वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर' 2021 का पुरस्कार जीतने वाले भारत के केवल दूसरे खिलाड़ी हैं.

@Insta-sreejesh88

पीआर श्रीजेश

श्रीजेश ने 2021 और 2022 में में लगातार दो बार एफआईएच 'गोलकीपर ऑफ द ईयर' का पुरस्कार जीता. उन्होंने पिछले साल एशियाई खेलों में शानदार प्रदर्शन किया.

@Insta-sreejesh88

और देखें

आनंद महिंद्रा ने मुंबई को दिया नया नाम

दिल्ली पहुंची वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया, फैन्स ने किया जोरदार स्वागत 

जसप्रीत बुमराह ने बताया अपना रिटायरमेंट प्लान

गगन नारंग होंगे शेफ-डी-मिशन, पीवी सिंधु होंगी ध्वजवाहक

ndtv.in/sports