MS Dhoni ने करवाई घुटने की सर्जरी

Image Credit: ANI

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2023 के पूरे सीजन के दौरान चोटिल घुटने के साथ खेलते रहे.

महेंद्र सिंह धोनी 

Image Credit: ANI

एमएस धोनी लीग के पूरे सीजन में बायें घुटने पर पट्टी बांधकर खेले थे. धोनी विकेटों के बीच दौड़ते समय लय में नहीं दिखे थे.

महेंद्र सिंह धोनी

Image Credit: PTI

वहीं अब खबर है कि एमएस धोनी ने अपने घुटने की सर्जरी करवाई है. धोनी का कोकिलाबेन अस्पताल में घुटने का सफल आपरेशन हुआ.

महेंद्र सिंह धोनी 

Image Credit: AFP

चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ कासी विश्वनाथन ने धोनी से उनके ऑपरेशन के बाद बात की है और उन्होंने कहा है कि धोनी ठीक है.

चेन्नई सुपर किंग्स 

@Instagram/chennaiipl

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कासी विश्वनाथन ने कहा,”ऑपरेशन के बाद मैंने उनसे बात की. वह हमारी बातचीत में ठीक लग रहे थे."

कासी विश्वनाथन 

@Instagram/iplt20

चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवां आईपीएल खिताब दिलाने वाले एमएस धोनी फाइनल के बाद अहमदाबाद से सीधे मुंबई पहुंचे थे.

एमएस धोनी 

@Instagram/iplt20

सीएसके मैनेजमेंट से जुड़े एक व्यक्ति ने बताया कि धोनी को एक या दो दिन में उन्हें छुट्टी मिल जाएगी जिसके बाद उनका रिहैबिलिटेशन शुरू होगा.

एमएस धोनी 

Image Credit: AFP

एमएस धोनी घुटने में दिक्कत के बावजूद भी विकेट के पीछे शानदार रहे. हालांकि, वो  बल्लेबाजी के दौरान पूरे सीजन निचले क्रम पर आए थे.

एमएस धोनी 

Image Credit: PTI

और देखें

Image credit: Getty

केएस भरत या ईशान किशन, WTC Final के लिए किसे मिले मौका?

भारतीय खिलाड़ियों पर कैसी लग रही है नई जर्सी? 

चेन्नई बनी पांचवी बार टी20 लीग चैंपियन

वर्ल्ड कप 2011 टीम को लेकर छलका रोहित शर्मा का दर्द

क्लिक करें