इन युवा खिलाड़ियों ने दिखाया जलवा
टॉप 5

Image credit :IANS

चेन्नई के चेपॉक मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स के चैंपियन बनने के साथ ही आईपीएल 2024 का समापन हुआ.

 आईपीएल 2024

1

Image credit : IANS

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से रौंद कर तीसरी बार लीग का खिताब अपने नाम किया.

कोलकाता नाइट राइडर्स

2

Image credit : IANS

वहीं आईपीएल के 17वें संस्करण में ऐसे कई युवा खिलाड़ी रहे, जिन्होंने इस सीजन अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया.

आईपीएल 2024

3

Image credit : IANS

जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रहे, जिन्होंने अपने पहले आईपीएल सीज़न में दिल्ली कैपिटल्स के लिए निडर बल्लेबाजी से प्रभावित किया.

जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क

4

@Insta-jakefm23

22 वर्षीय सलामी बल्लेबाज ने नौ मैचों में 234 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए. आईपीएल प्रदर्शन के कारण उन्हें ऑस्ट्रेलिया की टी20 विश्व कप टीम में भी जगह मिली.

जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क

5

@Insta-jakefm23

हैदराबाद के अभिषेक शर्मा ने भी अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया और उन्होंने पूरे सीजन 16 मैचों में 200 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 484  रन बनाए.

अभिषेक शर्मा

6

@Insta-abhisheksharma_4

अभिषेक शर्मा इस सीजन सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज रहे. अभिषेक शर्मा को नया सिक्सर किंग कहा जा रहा है.

 सिक्सर किंग

7

@Insta-abhisheksharma_4

इंग्लैंड के विल जैक्स ने गुजरात के खिलाफ मैच में 41 गेंदों में शतक जड़कर अपनी प्रतिभा की झलक दिखलाई थी. 25 साल के खिलाड़ी ने पूरे सीजन 230 रन बनाए.

विल जैक्स

8

@Insta-jakefm23

ट्रिस्टन स्टब्स ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उससे वो एक विस्फोटक बल्लेबाज का तमगा हासिल करने में सफल रहे. आखिरी ओवरों में उनका स्ट्राइक रेट

ट्रिस्टन स्टब्स

9

Image credit : IANS

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए 21 वर्षीय तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने स्लॉग ओवरों में रन रोकने की अपनी क्षमता से अपनी चमक बिखेरी.

मथीशा पथिराना

10

@Insta-matheesha.pathirana_99

और देखें

क्या पत्नी नताशा स्टेनकोविक से तलाक लेने जा रहे हार्दिक पांड्या

कितनी संपत्ति के मालिक हैं हार्दिक पांड्या

रिंकू का ‘टिंकू जिया', जीत के बाद खुशी में झूमे

ट्रॉफी के साथ श्रेयस अय्यर ने शेयर की तस्वीर

https://ndtv.in/sports/