जो रूट ने टेस्ट में बनाया बड़ा
रिकॉर्ड
Image Credit: PTI इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच खेला जा रह है. इस मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड के जो रूट ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया.
एकमात्र टेस्ट
Image Credit: AFP जो रूट ने आयरलैंड के खिलाफ 56 रन बनाए. जो रूट ने इस पारी के दौरान जैसे ही 48 रन बनाए, वैसे ही उन्होंने टेस्ट में अपने 11 हजार रन पूरे किए.
जो रूट
@Instagram/root66 जो रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 11 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. जो रूट ने इस मामले में ब्रायन लारा को पीछे छोड़ा है.
जो रूट
Image Credit: PTI
टेस्ट क्रिकेट में 11 हजार रनों का आंकड़ा पार करने वाले 11वें बल्लेबाज बने जो रूट ने इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 130 मैच लिए.
जो रूट
Image Credit: PTI इससे पहले टेस्ट में सबसे तेज 11 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड ब्रायन लारा के नाम था, जिन्होंने 131 मैचों में यह कारनामा किया था.
ब्रायन लारा
Image Credit: PTI इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच में इंग्लैंड जीत के करीब है. इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था.
एकमात्र टेस्ट
Image Credit: AFP पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम 172 पर ऑलआउट हुई. इसके जवाब में इंग्लैंड ने 4 विकेट खोकर 524 रनों पर पारी घोषित की.
इंग्लैंड
Image Credit: PTI इंग्लैंड के लिए इस मैच में बेन डकेट ने 182 रन बनाए, जबकि ऑली पोप ने 205 रनों की पारी खेली और टीम को 300 से अधिक की लीड दिलाई.
बेन डकेट
Image Credit: AFP और देखें
Image credit: Getty केएस भरत या ईशान किशन, WTC Final के लिए किसे मिले मौका?
भारतीय खिलाड़ियों पर कैसी लग रही है नई जर्सी?
चेन्नई बनी पांचवी बार टी20 लीग चैंपियन
वर्ल्ड कप 2011 टीम को लेकर छलका रोहित शर्मा का दर्द
क्लिक करें