Background Image

कोहली के नारों पर फैंस कर रहे नवीन की ट्रोलिंग 

@Instagram/naveen_ul_haq

Heading 3

Background Image

टी20 लीग 2023 में लीग स्टेज के एक मुकाबले के दौरान बैंगलोर के विराट कोहली और लखनऊ के खिलाड़ी नवीन-उल-हक के बीच तीखी बहस हुई थी. 

विराट कोहली 

@Instagram/naveen_ul_haq
Background Image

विराट से इस बहस के बाद से ही फैंस नवीन को निशाना बनाए हुए हैं और मैदान पर उनको देखते ही फैंस कोहली-कोहली के नारे लगाने लगते हैं.

नवीन-उल-हक

@Instagram/naveen_ul_haq
Background Image

कोहली के नारों पर नवीन ने कहा, ‘‘मैं बाहरी चीजों के बारे में नहीं सोचता. मैं सिर्फ अपने क्रिकेट और अपनी प्रक्रिया पर ध्यान देता हूं.” 

नवीन-उल-हक

@Instagram/naveen_ul_haq

मुंबई के खिलाफ एलिमिनेटर मैच के बाद नवीन ने कहा कि दर्शकों के नारे लगाने या किसी और के कुछ कहने का उन पर कोई असर नहीं होता. 

एलिमिनेटर मैच 

@Instagram/naveen_ul_haq

नवीन ने आगे कहा कि पेशेवर खिलाड़ी के रूप में आपको इसके साथ चलना होगा. जब आप अपनी टीम के लिए अच्छा नहीं करोगे तो फैंस आपको निशाना बनाएंगे. 

नवीन

@Instagram/naveen_ul_haq

विराट और नवीन के बीच हुई झड़प के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. इसके बाद इन दोनों खिलाड़ियों को जुर्माना भी लगाया गया था. 

विराट और नवीन 

@Instagram/naveen_ul_haq

नवीन मुंबई के खिलाफ मैच में चार विकेट लेने में सफल हुए और इन विकटों के बाद उन्होंने केएल राहुल का स्टेप कॉपी किया. 

मुंबई के खिलाफ

@Instagram/naveen_ul_haq

हालांकि, मुबंई के खिलाफ नवीन द्वारा गेंद से किए गए शानदार प्रदर्शन पर पानी फिर गया क्योंकि लखनऊ को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा.

नवीन 

@Instagram/naveen_ul_haq

और देखें

Image credit: Getty

सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का शिकार बनी इस क्रिकेटर की बहन

टी20 लीग में डेविड वॉर्नर ने रचा इतिहास

सबसे अधिक बार प्लेऑफ क्वालीफाई करने का रिकॉर्ड

भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास

क्लिक करें