सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का शिकार बनी इस क्रिकेटर की बहन...

Insta@shahneelgill

शुभमन गिल की शानदार बल्लेबाजी के कारण बैंगलोर की टीम टी20 लीग प्लेऑफ में पहुंचने से वंचित रह गई है.

शानदार बल्लेबाजी...

Image Credit: ANI

गिल ने शानदार 104 रन की पारी खेलकर विराट कोहली की शतकीय पारी को फीका कर दिया.

104 रन की पारी...

Image Credit: PTI

एक ओर जहां लोग गिल की पारी की तारीफ कर रहे हैं वहीं, दूसरी ओर शुभमन गिल की बहन शहनील गिल को आरसीबी के फैन्स की भड़ास का सामना करना पड़ा.

फैन्स की भड़ास...

Insta@shahneelgill

एक शानदार मैच के बाद कुछ ऐसा हुआ, जो मजा किरकिरा करने का सबब बन रहा है.

मजा किरकिरा!

Insta@shahneelgill

दरअसल, सोशल मीडिया पर लोगों ने शहनील गिल के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया, जिसकी चर्चा हो रही है.

क्या हुआ...

Image Credit: ANI

गुजरात की जीत के बाद गिल की बहन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया. और इसी पोस्ट पर लोगों ने ट्रोल करने की कोशिश की. जिसको लेकर अब ट्विटर पर बातें हो रही है,

पोस्ट पर हमला...

Insta@shahneelgill

वहीं, गिल के समर्थक और क्रिकेट फैन्स ने उन लोगों को फटकार लगाते हुए जवाब दिए. 

मिला करारा जवाब...

Image Credit: ANI

और देखें

Image credit: Getty

कोलकाता के लिए शतक लगाने वाले पहले भारतीय का रिकॉर्ड 

टी20 लीग में डेविड वॉर्नर ने रचा इतिहास

सबसे अधिक बार प्लेऑफ क्वालीफाई करने का रिकॉर्ड

यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, तोड़ा 15 साल पुराना रिकॉर्ड

क्लिक करें