Image Credit: IANS

रिंकू का ‘टिंकू जिया'

IPL 2024 के फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से रौंदते हुए तीसरी बार लीग का खिताब अपने नाम किया.

IPL 2024 फाइनल

Image Credit: IANS

कोलकाता नाइट राइडर्स की इस जीत के बाद टीम के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह काफी खुश नजर आए और उनका अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

रिंकू सिंह

@Insta-rinkukumar12

रिंकू सिंह ने आईपीएल चैंपियन बनने के बाद खुशी में केकेआर फ्रेंचाइजी के ऑनर शाहरुख़ ख़ान को गले लगाया.

रिंकू सिंह

@Insta-rinkukumar12

रिंकू सिंह की आईपीएल ट्रॉफी के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इसके अलावा उनके कई और वीडियो भी वायरल हैं जिसमें वह काफी खुश नजर आ रहे हैं.

रिंकू सिंह

@Insta-rinkukumar12

रिंकू सिंह और शाहरुख खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें किंग खान रिंकू को गले लगाते हुए गोड्स प्लान बेबी कहते हुए सुने जा सकते हैं.

रिंकू सिंह

@Insta-rinkukumar12

फाइनल जीतने के बाद रिंकू सिंह ने कहा कि उनका सात साल का सपना पूरा हो गया. आखिरकार मैं अब ट्रॉफी उठाऊंगा. यह गोड्स प्लान था.

'गोड्स प्लान बेबी'

Image Credit: IANS

बात अगर मैच की करें तो टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी हैदराबाद की बल्लेबाजी इस मैच में लड़खड़ा गई और टीम 113 रनों पर ढेर हो गई.

सनराइजर्स हैदराबाद

Image Credit: IANS

इसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेंकटेश अय्यर की नाबाद अर्द्धशतकीय पारी के दम पर आसानी से 8 विकेट से मैच अपने नाम किया.

कोलकाता नाइट राइडर्स

@Insta-iplt20

कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत के बाद उसके साथ खिलाड़ी काफी खुश नजर आए और शाहरुख खान ने विक्ट्री लैप भी लगाया.

शाहरुख खान

Image Credit: IANS

और देखें


IPL 2024: संजू सैमसन ने रचा इतिहास, एक साथ धोनी, कोहली को छोड़ा पीछे

यशस्वी जायसवाल ने गावस्कर, कांबली की इस खास लिस्ट में बनाई जगह

कैच आउट को लेकर अंपायर से उलझना संजू सैमसन को पड़ा भारी

ब्रायन लारा ने चुने टी20 विश्वकप के सेमीफाइनलिस्ट

क्लिक करें