कितनी संपत्ति के
मालिक हैं
हार्दिक पांड्या

@Insta-hardikpandya93

हार्दिक पांड्या

भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और उनकी वाइफ नताशा स्टेनकोविक की तलाश की बातों से सोशल मीडिया पटा पड़ा है.

@Insta-hardikpandya93

नताशा स्टेनकोविक

सोशल मीडिया पर इस तरह की अफवाहें हैं हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक तलाक लेने वाले हैं.

@Insta-hardikpandya93

 हार्दिक पांड्या

इस कपल को लेकर चर्चा है कि नताशा स्टेनकोविक तलाक के बाद हार्दिक पांड्या की 70 प्रतिशत प्रोपर्टी ले जाएंगी.

@Insta-hardikpandya93

हार्दिक पांड्या

हालांकि, इसको लेकर अभी तक हार्दिक पांड्या या फिर नताशा स्टेनकोविक की तरफ से कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है.

@Insta-hardikpandya93

हार्दिक पांड्या

ऐसे में फैंस जाना चाह रहे हैं कि हार्दिक पांड्या कितनी संपत्ति के मालिक हैं और उनकी कमाई का जरिया क्या है.

@Insta-hardikpandya93

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट

बीसीसीआई ने हार्दिक पांड्या को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ए ग्रेड में रखा है और इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को यहां से 5 करोड़ की फीस मिलती है.

@Insta-hardikpandya93

आईपीएल 2024

हार्दिक पांड्या को आईपीएल 2024 के लिए मुंबई इंडियंस के 15 करोड़ की फीस मिली है और हार्दिक की कमाई का अहम जरिया आईपीएल फीस भी है.

@Insta-hardikpandya93

हार्दिक पांड्या

इसके अलावा हार्दिक पांड्या कई ब्रॉन्ड को एंडोर्स करके भी पैसा कमाते हैं. गुजरात को चैंपियन बनाने के बाद हार्दिक को कई विज्ञापन मिले.

@Insta-hardikpandya93

हार्दिक पांड्या

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हार्दिक पांड्या के पास 91 करोड़ की संपत्ति है. इसके अलावा हार्दिक के पास बड़ौदा और मुंबई में करोड़ो के घर भी हैं.

@Insta-hardikpandya93

और देखें

आईसीसी टी20 रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव का जलवा बरकरार

टीम इंडिया में इन दिग्गजों को जगह नहीं देकर सेलेक्टर्स ने चौंकाया

आईपीएल में करोड़ो कमाने वाले खिलाड़ियों को नहीं मिली World Cup टीम में जगह 

T20 World Cup: ब्रायन लारा ने चुने टी20 विश्वकप के सेमीफाइनलिस्ट

क्लिक करें