पत्नी नताशा से अलग
होने जा रहे
हार्दिक पांड्या?

@Insta-natasastankovic

हार्दिक पांड्या

सोशल मीडिया पर इस तरह की अफवाहें है कि हार्दिक पांड्या का क्या उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक से तलाक होने जा रहा है.

@Insta-hardikpandya93

नताशा स्टेनकोविक

हार्दिक पांड्या ने 2020 में नताशा स्टेनकोविक से शादी की थी और इस कपल का एक तीन साल का बेटा अगस्त्य पंड्या भी है.

@Insta-hardikpandya93

 हार्दिक पांड्या

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने दावा किया कि नताशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से 'पंड्या' सरनेम को हटा लिया था, इसके बाद तलाक के दावों को और हवा मिली.

@Insta-hardikpandya93

नताशा स्टेनकोविक

रेडिट पर 'नतासा और हार्दिक अलग हुए' पोस्ट से इन दावों को और मजबूती मिली. इसके अलावा फैंस को आईपीएल में नताशा की अनुपस्थिति भी थोड़ी अटपटी लगी.

@Insta-hardikpandya93

हार्दिक पांड्या

यूजर्स ने दावा किया कि हाल के दिनों में नताशा ने हार्दिक के साथ अपनी कोई तस्वीर साझा नहीं की है. साथ ही उन्होंने हार्दिक के जन्मदिन पर भी कुछ पोस्ट नहीं किया.

@Insta-natasastankovic

नताशा स्टेनकोविक

इन्हीं सब बातों को जोड़ते हुए फैंस नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या के तलाक की बातें कर रही हैं.

@Insta-natasastankovic

हार्दिक पांड्या

इसके अलावा सोशल मीडिया पर यह भी दावा किया जा रहा है कि हार्दिक पांड्या से अलग होने पर नताशा क्रिकेटर की 70 प्रतिशत प्रॉपर्टी भी ले जाएंगी.

@Insta-natasastankovic

नताशा स्टेनकोविक

हालांकि, इन अफवाहों पर अबतक हार्दिक या नताशा की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

@Insta-hardikpandya93

और देखें

आईसीसी टी20 रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव का जलवा बरकरार

टीम इंडिया में इन दिग्गजों को जगह नहीं देकर सेलेक्टर्स ने चौंकाया

आईपीएल में करोड़ो कमाने वाले खिलाड़ियों को नहीं मिली World Cup टीम में जगह 

T20 World Cup: ब्रायन लारा ने चुने टी20 विश्वकप के सेमीफाइनलिस्ट

क्लिक करें