हॉकी इंडिया ने पीआर श्रीजेश की जर्सी नंबर रिटायर की
@CricCrazyJohns/X
पीआर श्रीजेश
हाल ही में भारतीय राष्ट्रीय पुरुष हॉकी टीम के अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने रिटायरमेंट का ऐलान किया है.
@CricCrazyJohns/X
पीआर श्रीजेश
रिटायरमेंट से पहले पीआर श्रीजेश देश के लिए पेरिस ओलंपिक में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब हुए थे.
mufaddal_vohra/X
पीआर श्रीजेश
देश के लिए हॉकी में उनके अहम योगदान को देखते हुए हॉकी इंडिया ने अब उनके ख्याति को बढ़ाने में बड़ा फैसला लिया है.
@CricCrazyJohns/X
सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट में जैसे सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी के सम्मान में उनके जर्सी नंबर को रिटायर किया गया है.
@Mahiyank_78/X
पीआर श्रीजेश
ठीक कुछ इसी प्रकार हॉकी इंडिया ने भी पीआर श्रीजेश के 16 नंबर की जर्सी को रिटायर करने का फैसला लिया है.
mufaddal_vohra/X
पीआर श्रीजेश
हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने एक सम्मान समारोह के दौरान कहा, ''ये जो 16 नंबर की जर्सी है. ये भी आज के बाद नजर नहीं आएगी. इसकी भी आपके साथ विदाई होगी.''
ANI
पीआर श्रीजेश
भोला नाथ सिंह ने आगे कहा, ''ये 16 नंबर की जर्सी अब हमेशा आपके नाम की ही रहेगी. ये हम सबका फैसला है. आज के बाद सीनियर टीम में कोई भी खिलाड़ी इस जर्सी नंबर को नहीं पहनेगा.''
mufaddal_vohra/X
औरदेखें
आनंद महिंद्रा ने मुंबई को दिया नया नाम
दिल्ली पहुंची वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया, फैन्स ने किया जोरदार स्वागत