Olympic 2024: नीरज चोपड़ा ने पहनी थी इतनी महंगी घड़ी

Image Credit: IANS

पेरिस ओलंपिक में भारतीय फैंस को नीरज चोपड़ा से पदक की काफी उम्मीदें थीं और यह जैवलिन थ्रोअर फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरा.

नीरज चोपड़ा

Image Credit: IANS

हालांकि, यह मजा किरकिरा जरूर हुआ क्योंकि फैंस नीरज से गोल्ड चाहते थे, लेकिन नीरज चोपड़ा सिल्वर जीतने में सफल रहे.

नीरज चोपड़ा

Image Credit: IANS

नीरज ने फाइनल के दौरान  89.45 का थ्रो किया. हालांकि, नीरज चोपड़ा क्वालिफिकेशन राउंड में टॉप पर रहे थे और उनके अलावा कोई भी 89 मीटर का मार्क पार नहीं कर पाया था.

नीरज चोपड़ा

Image Credit: IANS

हालांकि, पाकिस्तान के अरशद नदीम ने फाइनल में दो बार 90 मीटर से अधिक का थ्रो किया. अरशद नदीम ने 92.97 मीयर का थ्रो करके गोल्ड अपने नाम किया.

अरशद नदीम

Image Credit: IANS

वहीं एक बात जिसने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा, वो थी नीरज चोपड़ा की घड़ी. नीरज पहले क्वालिफिकेशन राउंड और उसके बाद फाइनल में एक खास घड़ी पहने नजर आए थे.

नीरज चोपड़ा

Image Credit: IANS

नीरज की घड़ी को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि उन्होंने ओमेगा कंपनी की घड़ी पहनी थी. बाद में  लक्जरी घड़ी रिटेलर कपूर वॉच कंपनी ने इसकी पुष्टि भी की.

नीरज चोपड़ा

Image Credit: IANS

वहीं ओलंपिक की शुरुआत से पहले ओमेगा ने नीरज चोपड़ा को अपने नए स्पोर्ट्स ब्रांड एंबेसडर के रूप में साइन किया था. पेरिस ओलंपिक में ओमेगा ने आधिकारिक टाइमकीपर के रूप में काम किया था.

नीरज चोपड़ा

@Insta-neeraj____chopra

दावा किया जा रहा है कि नीरज चोपड़ा के हाथ में ओमेगा की सीमास्टर एक्वा टेरा 150M घड़ी थी, जिसकी कीमत 52 लाख से अधिक है.

नीरज चोपड़ा

Image Credit: IANS

और देखें

 हॉकी से स्वर्ण पदक का सूखा खत्म करने की उम्मीद

रोहित शर्मा को पछाड़ जसप्रीत बुमराह ने जीता ICC का ये खिताब

गगन नारंग होंगे शेफ-डी-मिशन, पीवी सिंधु होंगी ध्वजवाहक

पेरिस ओलंपिक के बाद संन्यास लेगा हॉकी का ये दिग्गज खिलाड़ी

ndtv.in/sports