बुमराह,  मंधाना ने जीता ICC प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड

@Insta-jaspritb1

टी20 विश्व कप में भारत के विजयी अभियान के नायक रहे जसप्रीत बुमराह को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को जून महीने के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुना.

जसप्रीत बुमराह

@Insta-jaspritb1

स्मृति मंधाना

भारत के लिए यह दोहरी खुशी का मौका था क्योंकि महिला टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना को इस वैश्विक संस्था ने 'जून महीने के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी' चुना.

@Insta-smriti_mandhana

स्मृति मंधाना को यह पुरस्कार पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में बल्ले सब दमदार प्रदर्शन करने पर दिया गया.

स्मृति मंधाना

@Insta-smriti_mandhana

बुमराह ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज को पछाड़कर यह खिताब जीता है.

 जसप्रीत बुमराह

@Insta-jaspritb1

 वहीं मंधाना ने इंग्लैंड की माइया बाउचर और श्रीलंका की विस्मी गुणारत्ने को पीछे छोड़कर महिलाओं का पुरस्कार जीता.

स्मृति मंधाना

@Insta-smriti_mandhana

आईसीसी ने जारी बयान में कहा कि पिछले महीने टी-20 विश्व कप में 15 विकेट चटकाकर टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गये बुमराह ने जून के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार भी जीता है.

टी-20 विश्व कप

@Insta-jaspritb1

बुमराह ने टी20 विश्व कप में 8.26 की औसत से विकेट चटकाये जबकि महज 4.17 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन दिये.

जसप्रीत बुमराह

@Insta-jaspritb1

महिला वर्ग में मंधाना ने बेंगलुरु में पहले वनडे में 117 रन की शानदार पारी खेली. उनके शतक से भारत पांच विकेट पर 99 रन से 265 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रहा, जो दक्षिण अफ्रीका के लिए काफी साबित हुआ.

स्मृति मंधाना

@Insta-smriti_mandhana

उन्होंने दूसरे मैच में 120 गेंद में 136 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. वह तीसरे मैच में 90 रन पर आउट होने के कारण शतकों की हैट्रिक पूरा करने से चूक गयी.

स्मृति मंधाना

@Insta-smriti_mandhana

मंधाना ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों में 343 रन बनाये और सीरीज की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गयी.

स्मृति मंधाना

@Insta-smriti_mandhana

और देखें

भारत में गुर सीख गजब हो गए गुरबाज

टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में कितनी बार हुआ है 'सुपर ओवर'?

T20 वर्ल्ड कप में 2 अलग-अलग टीमों के लिए खेलने वाले 5 खिलाड़ी

दिलों पर राज कर रहा है 21 साल का पाकिस्तानी छोरा

क्लिक करें