एक ओवर में बने 48 रन, अफगानी बल्लेबाज ने ठोके 7 छक्के
Insta- atalsediq26 अफगानिस्तान के बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल ने काबुल प्रीमियर लीग के दौरान एक ओवर में 48 रन बटोर कर क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया.
सेदिकुल्लाह अटल
Insta- atalsediq26
सेदिकुल्लाह ने अपनी टीम शाहीन हंटर्स के लिए सात छक्कों के दम पर एक ओवर में 48 रन बटोरे. उनके इस कारनामे की चर्चा चारों तरफ हो रही है.
सेदिकुल्लाह अटल
Insta- atalsediq26
सेदिकुल्लाह ने स्पिनर आमिर ज़ज़ई पर हमला बोला. सेदिकुल्लाह ने 19वां ओवर फेंकने आए आमिर की पहली गेंद पर छक्का जड़ा, यह एक नॉ-बॉल थी.
सेदिकुल्लाह अटल
Insta- atalsediq26
इसके बाद अगली गेंद वाइड रही और यह चौके के लिए गई. ओवर की पहली लीगल डिलवरी पर सेदिकुल्लाह अटल ने एक और छक्का जड़ा.
सेदिकुल्लाह अटल
Insta- atalsediq26
सेदिकुल्लाह अटल ने इसके बाद ओवर की बाकी की पांच गेंदों पर छक्के जड़े और अपनी टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया
सेदिकुल्लाह अटल
Insta- atalsediq26
सेदिकुल्लाह अटल ने इस दौरान उन्होंने अपना शतक भी पूरा किया. उनका शतक सिर्फ 48 गेंदों पर आया. अटल ने मैच में 56 गेंदों में 118 रनों की पारी खेली
सेदिकुल्लाह अटल
Insta- atalsediq26
सेदिकुल्लाह अटल ने अबासिन डिफेंडर्स के खिलाफ हुए मुकाबले में अपनी पारी के दौरान सात चौके और 10 छक्के लगाए.
सेदिकुल्लाह अटल
Insta- atalsediq26
सेदिकुल्लाह अटल अफगानिस्तान के लिए एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला चुके हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था.
सेदिकुल्लाह अटल
Insta- atalsediq26
और देखें
BCCI ने इस वर्ल्ड चैंपियन को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
भारत ने जीता सैफ चैम्पियनशिप खिताब
भारतीय टीम में जगह न मिलने पर सरफराज ने तोड़ी चुप्पी
यूसुफ पठान ने की पाकिस्तानी मोहम्मद आमिर की जमकर कुटाई
https://ndtv.in/sports/