Background Image

यूसुफ पठान ने की पाकिस्तानी मोहम्मद आमिर की जमकर कुटाई

Image Credit: PTI
Background Image

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और इरफान पठान के बड़े भाई यूसुफ पठान को भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिए खासा समय हो गया है.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर

Image Credit: ANI
Background Image

लेकिन उन्होंने शुक्रवार को दिखाया कि वह पाकिस्तान के लिए खेलने के लिए अभी भी हाथ-पैर मार रहे लेफ्टी पेसर मोहम्मद आमिर को बुरी तरह पानी पिला सकते हैं.

यूसुफ पठान

Image Credit: PTI
Background Image

यूसुफ पठान इन दिनों जिंबाब्वे में खेले जा रहे जिंबाब्वे एफ्रो टी-20 टूर्नामेंट में इस सबसे छोटे फॉर्मेट में जोहानिसवर्ग बफैलोस के लिए खेल रहे हैं.

यूसुफ पठान

Image Credit: ANI

और शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में यूसुफ की नाबाद 80 रन की पारी से उनकी टीम ने मोहम्मद आमिर की टीम को एक गेंद बाकी रहते छह विकेट से हरा दिया.

यूसुफ पठान

Image Credit: PTI

यूसुफ ने मोहम्मद आमिर के एक ही ओवर तीन छक्के जड़ते हुए 24 रन बटोर. पठान ने पाकिस्तानी पेसर को इतनी जबर्दस्त मार लगाई आमिर ने दो ओवर में 42 रन दे डाले.

यूसुफ पठान

Image Credit: PTI

आमिर की जरबन कलंदर्स ने दस ओवरों में 4 विकेट खोकर 140 रन बनाए थे, लेकिन यूसुफ के कमाल से जोहानिसबर्ग बफैलो ने यह लक्ष्य एक गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.

मोहम्मद आमिर

Image Credit: PTI

यूसुफ ने हरारे में खेले गए इस मैच में सिर्फ 26 गेंदों पर 5 चौकों और 8 लंबे छक्कों से बिना आउट हुए 80 रन बनाए.

यूसुफ पठान

Image Credit: PTI

और देखें

BCCI ने इस वर्ल्ड चैंपियन को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

भारत ने जीता सैफ चैम्पियनशिप खिताब


भारतीय टीम में जगह न मिलने पर सरफराज ने तोड़ी चुप्पी 

जिम्बाब्वे ने फिर दोहराई चार साल पुरानी कहानी

https://ndtv.in/sports/