भारत ने नौवीं बार जीता सैफ चैम्पियनशिप खिताब 


Twitter/@IndianFootball

गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने डाइव लगाकर निर्णायक पेनल्टी बचाई और भारत ने मंगलवार को कुवैत को शूटआउट में 5-4 से हराकर नौवीं बार सैफ फुटबॉल चैम्पियनशिप खिताब जीत लिया . 

सैफ फुटबॉल चैम्पियनशिप


Twitter/@IndianFootball

दोनों टीमें 120 मिनट के खेल तक 1 -1 से बराबरी पर थीं. पेनल्टी शूटआउट के पांच दौर के बाद भी स्कोर 4-4 था जिसके बाद सडन डैथ पर फैसला हुआ.

सैफ फुटबॉल चैम्पियनशिप

Twitter/@kalyanchaubey 

महेश नोरेम ने स्कोर किया और भारत के गुरप्रीत संधू ने डाइव लगाकर खालिद हाजिया का शॉट बचाकर टीम को जीत दिलाई. निर्धारित समय के भीतर शाबाइब अल खालिदी ने 14वें मिनट में गोल करके कुवैत को बढत दिलाई थी.

सैफ फुटबॉल चैम्पियनशिप

Twitter/@IndianFootball

जबकि भारत के लिये बराबरी का गोल लालियांजुआला छांगटे ने 39वें मिनट में दागा.  गत चैम्पियन भारत और कुवैत ने आखिरी ग्रुप मैच भी 1-1 से ड्रॉ खेला था. 

सैफ फुटबॉल चैम्पियनशिप

Twitter/@IndianFootball

भारत ने दूसरी बार पेनल्टी शूटआउट में जीत दर्ज की है. इससे पहले एक जुलाई को सेमीफाइनल में लेबनान को भी पेनल्टी शूटआउट में 4 -2 से हराया था.  उस मैच में भी संधू ने शूटआउट में जबर्दस्त प्रदर्शन किया था . 

सैफ फुटबॉल चैम्पियनशिप

Twitter/@kalyanchaubey 

भारत के लिये कप्तान सुनील छेत्री, संदेश झिंगन, शुभाशीष बोस, छांगटे और महेश ने गोल दागे जबकि उदांता सिंह चूक गए. 

सैफ फुटबॉल चैम्पियनशिप

Twitter/@IndianFootball

आपको बता दें की इस साल एफआईएफएफ के सर्वश्रेष्ठ पुरूष खिलाड़ी चुने गए छांगटे ने हालांकि 39वें मिनट में बराबरी का गोल कर दिया. 

सैफ फुटबॉल चैम्पियनशिप

Twitter/@IndianFootball

अतिरिक्त समय में कुछ खिलाड़ी चोटिल हुए , कुछ खिलाड़ियों और अधिकारियों को को पीले कार्ड भी मिले लेकिन निर्णायक गोल नहीं हो सका. इसके बाद पेनल्टी शूटआउट से फैसला हुआ. 

और देखें

बांग्लादेश ने रचा इतिहास

डेविड वॉर्नर के पीछे पड़ा ये गेंदबाज

विश्व कप से पहले कितने मैच खेलेगा भारत

भवानी देवी ने रचा इतिहास

sports.ndtv.com/hindi