अजीत अगरकर बने भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सिलेक्टर

@Instagram/imaagarkar

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज अजित अगरकर टीम इंडिया के नए चीफ सेलेक्टर बन गए हैं. बीसीसीआई ने मंगलवार को इसका ऐलान किया है.

अजित अगरकर 


@Instagram/imaagarkar

अजित अगरकर का क्रिकेट सलाहकार समिति ने वर्चुअल इंटरव्यू लिया था. इसके बाद उन्हें सीनियर पुरुष चयनसमिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

अजित अगरकर 

@Instagram/imaagarkar

पूर्व चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा के इस्तीफा देने के बाद से यह पद बीते कुछ महीनों से खाली था. बोर्ड ने पिछले महीने आवेदन मंगाए थे.

अजित अगरकर 

@Instagram/imaagarkar

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 26 टेस्ट खेलने वाले अजित अगरकर को शुरूआत से ही चयन समिति के अध्यक्ष का प्रवल दावेदार माना जा रहा था. 

अजित अगरकर 

@Instagram/imaagarkar

अजित अगरकर कार्यभार संभालने के बाद वेस्टइंडीज दौरे पर होने वाले टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन करने वाली समिति की अध्यक्षता करेंगे.

अजित अगरकर 

@Instagram/imaagarkar

अजित अगरकर ने भारतीय टीम के लिए 191 वनडे और 4 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं. अगरकर का करियर 1998 से 2007 तक रहा.

अजित अगरकर 

@Instagram/imaagarkar

अजित अगरकर के नाम वनडे में 288 विकेट हैं. अगरकर के नाम टेस्ट में 58 और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 3 विकेट हैं.

अजित अगरकर 

@Instagram/imaagarkar

और देखें

सात्विकसाईराज और चिराग ने रचा इतिहास

रोहित शर्मा को मिली अहम सलाह


भारतीय टीम में जगह न मिलने पर सरफराज ने तोड़ी चुप्पी 

'मेरे चयन के बाद रोने लगे थे पिता..' जायसवाल ने कही ये बात 

https://ndtv.in/sports/