भारत की 8 ऐतिहासिक इमारतें, जिन्हें महिलाओं ने बनवाया
Story created by Renu Chouhan
05/03/2025
इतिहास में ज्यादातर प्रसिद्ध इमारतों को राजा-महाराजाओं या फिर मुगलों ने बनवाया.
Image Credit: X/HistoricHub
लेकिन आज आपको ऐसी 8 ऐतिहासिक इमारतों के बारे में बताते हैं, जिन्हें रानियों या कहें महिलाओं ने बनवाया.
Image Credit: X/temple_of_India
Image Credit: Unsplash
1. हुमायूं का मकबरा, दिल्ली - इस मकबरे को वर्ष 1565 में हुमायूं की प्रिय बेबा बेगम ने उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए बनवाया था.
2. रानी की वाव, पाटन, गुजरात- सरस्वती नदी के किनारे पर बनी ये प्रसिद्ध बावड़ी (सीढ़ीदार कुआं) 11वीं शताब्दी में रानी उदयमती ने अपने पति राजा भीमदेव प्रथम की याद में बनवाया था.
Image Credit: X/culturaltutor
3. मोहिनीश्वर शिवालय मंदिर, गुलमर्ग - कश्मीर के तत्कालीन राजा हरि सिंह की पत्नी महारानी मोहिनी बाई सिसोदिया ने यह मंदिर बनवाया था.
Image Credit: X/AarTee33
4. एत्मादुद्दौला का मकबरा, आगरा - सफेद संगमरमर से बना ये मकबरा मुगल बादशाह जहांगीर की पत्नी नूरजहां ने अपने पिता मिर्जा गियास बेग की याद में बनवाया था.
Image Credit: X/NooseVp
5. विरुपाक्ष मंदिर, पट्टदकल, कर्नाटक - 740 ई. पू. में रानी लोकमहादेवी ने अपने पति राजा विक्रमादित्य द्वितीय की पल्लव शासकों पर विजय के उपलक्ष्य में यह मंदिर बनवाया था.
Image Credit: X/bharatkemandir
6. ताज-उल-मस्जिद, भोपाल - यह भारत की सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक है, जिसका निर्माण 20वीं शताब्दी में भोपाल की बेगम शाहजहां ने करवाया था.
Image Credit: X/Delhiite_
7. मिरजान किला, कर्नाटक -16वीं शताब्दी में इस किले को तुलुवा-सलुवा वंश की रानी चेन्नाभैरदेवी ने बनवाया था, जिन्हें "काली मिर्च रानी" के नाम से भी जाना जाता था.
Image Credit: X/VisitUdupi
8. दक्षिणेश्वर काली मंदिर, कोलकाता - पश्चिम बंगाल में हुगली नदी के तट पर स्थित एक प्रसिद्ध हिंदू मंदिर है, जिसे रानी रासमणि ने 1855 में करवाया था.
Image Credit: X/hinduacademy
और देखें
इस महिला के नाम है सबसे ज्यादा बच्चे पैदा करने का रिकॉर्ड
किन लोगों को हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा होता है?
सांप से कई ज्यादा जहरीले होते हैं ये 5 जानवर
iPhone 16e: तस्वीरों में देखें Apple का सबसे किफायती फोन
Click Here