आपके पेट्स के लिए दिल्ली-NCR में मौजूद 5 बेस्ट कैफे
                            
            
                            
                            
            
                            Story created by Renu Chouhan
                            
            
                            18/03/2025
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            हमें बाहर घूमने जाना हो तो अपने प्यारे पेट को घर पर ही छोड़ना पड़ता है. 
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            लेकिन अब से ऐसा नहीं होगा, क्योंकि आज आपको ऐसे 5 कैफे बता रहे हैं जहां अपने डॉग और कैट को साथ लेकर जा सकते हैं.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
            
                            बता दें,ये सभी कैफे दिल्ली-NCR में ही मौजूद हैं.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            1. पॉ पैटिसरी कैफे (Paw Petisserie Cafe) - गुरुग्राम में का ये पहला कैफे है जहां आप आपके और आपके पेट, दोनों के ही लिए वरायटी में फूड और माहौल मौजूद है. इतना ही नहीं यहां आपको दिया जाए जाने वाला फूड भी पेट फ्रेंडली है. 
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Paw Petisserie
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            2. द पैलेट (The Palette) - दिल्ली में मौजूद इस कैफे में म्यूज़िक और आर्ट के साथ मैक्सिकन और लेबनीज़ कुज़िन मौजूद है. यहां आपके पेट के लिए चिकन स्टॉक से बनी मॉकटेल भी मौजूद है.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            3. द पॉ-रिस्ट (The Paw-rtist) - दिल्ली के छतरपुर में मौजूद एक और शानदार पेट कैफे, जहां मैक्सिकन और लेबनीज़ फूड के साथ-साथ पेट्स के लिए खूब सारी एक्टिविटिज़ भी मौजूद है.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            4. द कूल ऑफ (To Cool Off) - नोएडा के इस पेट फ्रेंडली कैफे में मिलेगा आप दोनों के लिए इंडियन, चाइनीज़ और कॉन्टिनेंटल डिशेज़. आपके पेट का बर्थडे मनाने के लिए ये बढ़िया जगह है. 
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            5. स्कैन एंड ग्ली एंड ग्लूटेन-फ्री (Scan & Glee and gluten-free) - ये नोएडा का पहला डॉग कैफे है जहां आपके पेट के लिए ऑर्गेनिक, ग्लूटेन-फ्री खाना दिया जाता है. यहां डॉग बीयर भी मौजूद है.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
            
                            और देखें
                            
            
                            
                            
            
                            ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़
                            
            
                            
                            
            
                            बार-बार आते हैं चक्कर, तो अपनी जेब में रखें ये चीज़ 
                            
            
                            
                            
            
                            10 काम जिससे घर बैठे महिलाएं कमा सकती हैं लाखों
                            
            
                            
                            
            
                            iPhone 16e: तस्वीरों में देखें Apple का सबसे किफायती फोन
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         Click Here