हमेशा हंसने वाले लाफिंग बुद्धा कौन थे?
Story created by Renu Chouhan
25/10/2024 आपने कभी सोचा है कि आखिर ये लाफिंग बुद्धा कौन था, जो हमेशा हंसते रहता है?
Image Credit: Unsplash
कभी कंधे पर पोटली लटकाए, तो कभी हाथों को ऊपर किए तो कभी हाथों में माला लिए...आखिर ये शख्स है कौन?
Image Credit: Unsplash
चलो आज आपको उनकी कहानी बताते हैं कि हमेशा हंसने वाला ये शख्स आखिर था कौन?
Image Credit: Unsplash
तो महात्मा बुद्ध के कई शिष्य थे. उनमें से एक थे जापान के होतेई.
Image Credit: Unsplash
ऐसा माना जाता है कि जब होतेई ने ज्ञान की प्राप्ति की और तब वह जोर-जोर से हंसने लगे.
Image Credit: Unsplash
तभी से उन्होंने अपने जीवन का एकमात्र उद्देश्य बनाया लोगों को हंसाना और खुश देखना.
Image Credit: Unsplash
होतेई जहां भी जाते वहां लोगों को हंसाते. इसी वजह से जापान और चीन में लोग उन्हें हंसता हुआ बुद्धा बुलाने लगे, जिसका अंग्रेजी में अर्थ है लाफिंग बुद्धा.
Image Credit: Unsplash
बाकि बौद्ध गुरुओं की ही तरह लाफिंग बुद्धा के भी अनुयायियों ने उनके एकमात्र उद्देश्य को देश-दुनिया में फैलाया.
Image Credit: Unsplash
चीन में उनके अनुयायियों ने इस कदर प्रचार किया कि वहां के लोग लाफिंग बुद्धा को गुड लक के तौर पर घरों में रखने लगे.
Image Credit: Unsplash
जिस प्रकार भारत में धन के देवता कुबेर को माना जाता है ठीक उसी प्रकार चीन में लाफिंग बुद्धा को सब कुछ माना जाता है.
Image Credit: Unsplash
और देखें
कौन थीं बाबा वेंगा? जिसने की '2025 से शुरू दुनिया का अंत' भविष्यवाणी
दुनिया के 7 अजीबो-गरीब सांप, देखते ही घूम जाएगा दिमाग
टाइटैनिक के हीरो के नाम पर रखा इस सांप का नाम
घर से दूर हो जाएगा बीमारी का नामो निशान, अगर कर लेंगे ये 6 काम
Click Here