Byline - Renu Chouhan


घर से दूर हो जाएगा बीमारी का नामो निशान, अगर कर लेंगे ये 6 काम

Image Credit: Unsplash

आजकल हर घर में खांसी, गले में दर्द, जुकाम या फिर शरीर में दर्द...बस यही हो रहा है.

Image Credit: Unsplash

वजह है बाहर हवा में मौजूद प्रदूषण, जिससे बड़ों से लेकर बच्चों तक सभी बीमार हो रहे हैं.

Image Credit: Unsplash

इसीलिए आजकल एयर प्यूरिफायर का ट्रेंड काफी बढ गया है, लेकिन आप यहां बताए जा रहे 6 तरीकों से भी बाहर के पॉल्यूशन को घर में आने से रोक सकते हैं.

Image Credit: Unsplash

1. इंडोर प्लांट्स - अपने घरों में स्नेक प्लांट, स्पाइडर प्लांट, पोथोस, आइवी जैसे पौधे लगाएं, साथ ही तुसली भी लगाएं. ये भी हवा को शुद्ध करती है.

Image Credit: Unsplash

2. स्मोक न करें - कई लोग अपने बाथरूम में, घरों में या फिर बालकनी में स्मोक करते हैं, जिससे वो हवा कहीं न कहीं से घर के अंदर आ ही जाती है.

Image Credit: Unsplash

3. साफ-सफाई - अपने घरों में लगातार डस्टिंग और साफ-सफाई रखें, इससे भी बीमारी बढ़ती है.

Image Credit: Unsplash

4. वेंटिलेशन - अपने खिड़की दरवाज़ों को धूप में खोलें, ताकि ताजी हवा अंदर आ सके और पुरानी हवा बाहर निकल सके. इसी के साथ जब बाहर प्रदूषण का स्तर अधिक हो तो खिड़कियां बंद रखें.

Image Credit: Unsplash

5. किचन - इस दौरान ज्यादा तला सामान पकाने से भी घर की हवा दूषित होती है, इसीलिए वो अवॉइड करें.

Image Credit: Unsplash

6. पालतू जानवर- अगर आपके घर में पालतू जानवर हैं तो उसके बालों और शरीर को नियमित रूप से साफ करें.

और देखें

टाइटैनिक के हीरो के नाम पर रखा इस सांप का नाम

Click here