कौन है IPS अभिषेक पल्लव?

Story created by Renu Chouhan

28/03/2025

IPS अभिषेक पल्लव एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह अच्छी नहीं बल्कि उनके घर CBI की रेड पड़ी है.

Image Credit:  FB/Ips Abhishek Pallav

साल 2013 बैच के IPS ऑफिसर अभिषेक पल्लव छत्तीसगढ़ के पॉपुलर अफसरों में गिने जाते हैं.

Image Credit:  FB/Ips Abhishek Pallav

Image Credit:  FB/Ips Abhishek Pallav

फिलहाल वो पुलिस अकादमी चंदखुरी के SP हैं, इनके कामों की चर्चा न केवल छत्तीसगढ़ में बल्कि देश में भी होती है.

IPS अभिषेक नक्सल प्रभावित जिला दंतेवाड़ा से लेकर पूर्व सीएम भूपेश के गृह जिले दुर्ग और डिप्टी सीएम विजय शर्मा के गृह जिले कबीरधाम के भी एसपी रह चुके हैं.

Image Credit:  FB/Ips Abhishek Pallav

नक्सलियों के इलाके दंतेवाड़ा में उनके लोन वर्राटू यानि घर वापसी अभियान को काफी सफलता मिली थी.

Image Credit:  FB/Ips Abhishek Pallav

लेकिन अब पूर्व सीएम भूपेश बघेल के शराब और कोयला घोटाले की जांच के लिए उनके घर सीबीआई ने छापा मारा है.

Image Credit:  FB/Ips Abhishek Pallav

बता दें, 2 सितंबर 1982 को बेगूसराय, बिहार में जन्मे IPS अभिषेक पल्लव पहले डॉक्टर बनना चाहते थे.

Image Credit:  FB/Ips Abhishek Pallav

लेकिन साल 2012 में उन्होंने अपनी मेडिकल प्रैक्टिस छोड़ सिविल सेवा परीक्षा पास की.

Image Credit:  X/KushalSinha001

IPS अभिषेक ने गोवा यूनिवर्सिटी से मेडिकल डिग्री लेकर दिल्ली एम्स से मनोचिकित्सा में एमडी किया था.

Image Credit:  X/epatrakaar

उनकी पत्नी डॉ. यशा भी दुर्ग-भिलाई में स्किन डॉक्टर हैं.

Image Credit:  X/ShikhaPand75116

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

घर से छिपकली भगाने के 7 आसान तरीके

10 काम जिससे घर बैठे महिलाएं कमा सकती हैं लाखों

iPhone 16e: तस्वीरों में देखें Apple का सबसे किफायती फोन

Click Here