भूकंप की तबाही में चट्टान बन खड़ी हो गईं, थाईलैंड की PM के बारे में जानिए

Story created by Renu Chouhan

29/03/2025

वार रूम में मीटिंग और हाथ में दो-दो फोन लेकर फुल एक्शन मोड में दिख रही हैं थाईलैंड की सबसे युवा PM.

Image Credit:  PTI

जी हां, 28 मार्च को मांम्यार और थाइलैंड में विनाशकारी भूकंप आया.

Image Credit:  PTI

Image Credit:  PTI

इस आपदा के बाद से ही प्रधानमंत्री पैटोंगटार्न शिनवात्रा फुल एक्शन मोड में दिख रही हैं.

थाईलैंड की PM पैटोंगटार्न शिनवात्रा इस आपात स्थिति को कंट्रोल करने में वार से एक्टिव हैं.

Image Credit:  PTI

इस वॉर रूप में सभी आला अधिकारी के साथ-साथ वो खुद भी दोनों हाथों में फोन से मदद कार्य में जुटी हुई हैं.

Image Credit:  PTI

रिपोट्स के मुताबिक भूकंप के झटकों से पहले PM शिनवात्रा एक मीटिंग में थी.

Image Credit:  PTI

लेकिन भूकंप के झटके महसूस होते ही उस मीटिंग को वहीं रोककर वह उसी जगह से राहत-बचाव कार्यों के जरूरी निर्देश देती नजर आईं.

Image Credit:  PTI

इसके बाद तुरंत ही एक एमरजेंसी मीटिंग बुलाई और स्थिति को कंट्रोल करने के निर्देश दिए.

Image Credit:  PTI

बता दें, PM शिनवात्रा सिर्फ 38 साल ही उम्र में थाईलैंड की प्रधानमंत्री बनीं.

Image Credit:  PTI

पहले उनके पिता (थाकसिन शिनवात्रा) थाइलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री रह चुके हैं.

Image Credit:  PTI

वहीं, थाईलैंड और म्यांमार में 28 मार्च को दोपहर बाद 7.7 की तीव्रता से भूंकप आया.

Image Credit:  PTI

इस विनाशकारी भूकंप से दोनों देशों में कई बिल्डिंग ढह गए, कई पुल टूट गए, कई सड़कें तबाह हो गई.

Image Credit:  IANS

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

घर से छिपकली भगाने के 7 आसान तरीके

10 काम जिससे घर बैठे महिलाएं कमा सकती हैं लाखों

iPhone 16e: तस्वीरों में देखें Apple का सबसे किफायती फोन

Click Here