झुग्गी से सुप्रीम कोर्ट तक, जानिए कौन हैं नए चीफ जस्टिस
Story created by Renu Chouhan
14/05/2025
जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई देश के 52वें मुख्य न्यायाधीश बने हैं. उन्होंने 14 मई 2025 को मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली.
Image Credit : PTI
इसी के साथ जस्टिस गवई सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के पद तक पहुंचने वाले अनुसूचित जाति के दूसरे व्यक्ति बन गए हैं.
Image Credit : PTI
उनका कार्यकाल 14 मई से 23 नवंबर 2025 तक होगा, यानी 6 महीने रहेगा.
Image Credit : PTI
बता दें, जस्टिस गवई झुग्गी बस्ती के नगरपालिका के स्कूल पढ़कर इस पद तक पहुंचे हैं.
Image Credit : PTI
जस्टिस गवई का जन्म 24 नवंबर 1960 को महाराष्ट्र के अमरावती में हुआ था. वह अपने तीन भाइयों में सबसे बड़े हैं.
Image Credit : PTI
जस्टिस गवई के पिता रामाकृष्ण सूर्यभान गवई महाराष्ट्र के दिग्गज नेता थे. वो 1964 से 1994 महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य रहे. (शपथ ग्रहण में पीएम मोदी)
Image Credit : PTI
भूषण का बचपन अमरावती की एक झुग्गी बस्ती फ्रेजरपुरा में ही बीता. उन्होंने वहीं नगर पालिका के एक स्कूल में शिक्षा पाई. (शपथ के दौरान मां के पैर छूते जस्टिस)
Image Credit : PTI
मराठी माध्यम के इस स्कूल की जमीन पर बैठकर उन्होंने कक्षा सात तक की पढ़ाई की. इसके आगे की पढ़ाई उन्होंने मुंबई, नागपुर और अमरावती में पूरी की. (शपथ ग्रहण के दौरान राहुल गांधी)
Image Credit : PTI
जस्टिस गवई ने बीकॉम के बाद कानून की पढ़ाई अमरावती विश्वविद्यालय से की. लॉ की डिग्री लेने के बाद 25 साल की उम्र में उन्होंने वकालत शुरू की.
Image Credit : PTI
इस दौरान वो मुंबई और अमरावती की अदालतों में पेश होते रहे. इसके बाद उन्होंने बांबे हाई कोर्ट के नागपुर बेंच का रुख किया.
Image Credit: X/Amarjee58226778
वहां वो सरकारी वकली भी रहे. उन्होंने अपनी टीम खुद चुनी थी. उनकी टीम के सदस्य रहे जस्टिस भारती डांगरे और जस्टिस अनिल एस किलोर बांबे हाई कोर्ट में जज रहे.
Image Credit: X/trsiyol
बता दें, जस्टिस गवई से पहले जस्टिस केजी बालाकृष्णन 2007 (अनुसूचित जाति वर्ग से) में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने थे.
Image Credit: X/rashtrapatibhvn
और देखें
1 दिन में कितने बाल टूटना नॉर्मल है?
सिर दर्द से मिनटों में आराम देती है ये 1 चीज़, डॉक्टर खुद पीते हैं इसे
ऐसे धोएं कॉपर बोतल, हमेशा नई जैसी रहेगी चमक
सुबह पढ़ लें ये गौतम बुद्ध की कही ये 10 बातें, पूरा दिन रहेगा अच्छा
Click Here