Story created by Renu Chouhan
सिर दर्द से मिनटों में आराम देती है ये 1 चीज़, डॉक्टर खुद पीते हैं इसे
Image Credit: PTI
सिर दर्द एक सबसे आम तकलीफ है, ये जिसे हो जाए वो पूरे दिन सिर पकड़ कर बैठा रहता है.
Image Credit: Unsplash
या फिर डॉक्टर की दवाइयों से इसे ठीक करने की कोशिश करता है.
Image Credit: Unsplash
लेकिन ये बात आप भी जानते हैं कि ज्यादा दवाइयां लंबे समय तक खाने से वो बेअसर होने लग जाती हैं.
Image Credit: Unsplash
इसीलिए खुद डॉक्टर भी दवाइयों से बचते हैं. वो खुद भी घरेलू चीज़ों को पहले अपनाते हैं.
Image Credit: Unsplash
जैसे कि वो सिर दर्द के लिए अदरक की चाय पीते हैं, दूध वाली नहीं...हम बताते हैं कैसी.
Image Credit: Unsplash
वो सबसे पहले आधे इंच अदरक को कूटकर 2 कप उबलते हुए पानी में डालते हैं.
Image Credit: Unsplash
5 मिनट बाद इसे कप में छानकर इसे 1 चम्मच नींबू का जूस और स्वाद के लिए इतना ही शहद डालते हैं.
Image Credit: Unsplash
और फिर इस चाय को सिर दर्द ठीक करने के लिए पीते हैं. इस चाय को पीने से मिनटों में आराम मिल जाता है.
Image Credit: Unsplash
इसीलिए अगली बार से आप भी सिर दर्द में दवा लेने से पहले इस चाय को पीकर देखें.
Image Credit: Unsplash
नोट- तकलीफ ज्यादा है तो अपने डॉक्टर को जरूर दिखाएं.
और देखें
2035 तक खत्म हो सकती हैं ये 10 Jobs!
अकबर इलाहाबादी के दिल को छू लेने वाले 10 शेर
शरीर में मैग्नीशियम की कमी से होती हैं ये 10 बीमारियां
ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़
Click Here